2011-11-04 20:11:47

गोवा का काथलिक प्रतिनिधिमंडल आडवानी से मिला


गोवा, 4 नवम्बर, 2011(उकान) गोवा के काथलिकों ने भारतीय जनता पार्टी नेता एल.के. आडवानी से मुलाक़ात की अपने कुछ माँगों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया।
उकान समाचार के अनुसार 2 नवम्बर को काथलिकों की आठ सदस्यीय समिति ने फादर मैक्स गोन्जालवेस के नेतृत्व में बीजेपी नेता आडवानी से उस समय भेंट की जब वे अपने दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुँचे।
आडवानी से बातें करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीजेपी नेता अपने धर्मनिर्पेक्षीय छवि के प्रमाण स्वरूप अगले विधान सभा चुनाव में बीजेपी के लिये एक काथलिक को चुनाव प्रत्याशी बनाये।
कई व्यक्तियों द्वारा आडवानी से मिलने के बारे में अपने संशय व्यक्त किये जाने के मुद्दे पर अपने पक्ष का बचाव करते हुए फादर जो कारनियेरो ने कहा,"काँग्रेस पार्टी ने काथलिक समुदाय के हितों पर ध्यान नहीं दिया है इसलिये वे चाहते हैं कि दूसरी मजबूत पार्टी के साथ तालमेल हो ताकि कुछ हासिल हो सके।"
प्रतिनिधिमंडल बीजेपी नेता आडवानी को इस बात की भी जानकारी दी कि सत्ताधारी पार्टी राज्य में काथलिक समुदाय के लिये कई वादे करती है पर उन वादों को पूरा नहीं करती।
उन्होंने बताया कि गोवा की सरकार ने इस बात का वादा किया था कि वे अल्पसंख्यक आयोग बनायेंगे पर इसे पूरा नहीं किया गया। दूसरी ओर सरकार अल्पसंख्यकों, विशेषकर के काथलिकों के अधिकारों की रक्षा के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।
फादर मैकस गोन्जाल्वेस ने बताया कि अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ठीक उसी समय कर दिया गया है जब गोवा के संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर का त्योहार मनाया जाता है।
काथलिक समुदाय ने इसकी तारीख़ बदलने की अपील की थी पर इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।
40 मिनटों तक चले इस मुलाक़ात में काथलिकों ने इस बात के लिये भी अपना गुस्सा दिखलाया कि राज्य में अवैध रूप से खनिजों का खनन जारी है।
बीजेपी नेता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनके माँगों पर विचार करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई-लिखाई भी कराची के संत पात्रिक काथलिक स्कूल में हुई है और उन्हें काथलिकों से कोई दुश्मनी नहीं है।


















All the contents on this site are copyrighted ©.