2011-11-03 15:49:50

नैतिक ईशशास्त्रियों की वार्षिक बैठक गोआ में सम्पन्न


गोआ भारत 3 नवम्बर 2011 (सीबीसीआई) भारत के नैतिक ईशशास्त्रियों की वार्षिक बैठक गोआ के सालसेते स्थित एसवीडी मिशन सेमिनरी राईआ में 29 से 31 अक्तूबर तक सम्पन्न हुई जिसमें देश भर से आये 22 ईशशास्त्रियों ने भाग लिया। संगठन के सचिव फादर स्कारिया कनियाकोनिल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

गोआ के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर फिलिप नेरी फेरेरो ने बैठक का उदघाटन किया। अन्ना हजारे द्वारा संचालित अभियान जैसे विभिन्न अभियानों की पृष्ठभूमि में उन्होंने अपने सम्बोधन में सार्वजनिक जीवन में नैतिकता की सार्थकता पर जोर दिया। संगठन के अध्यक्ष फादर क्लेमेंट कैम्पस ने भी अपने अध्यक्षीय भाषण में सार्वजनिक जीवन में नैतिक पहलूओं पर विशेष जोर दिया ।

बैठक के प्रतिभागियों ने न्याय, स्वतंत्रता और समानता से संबंधित सवालों पर अपनी चिंता व्यक्त की। विचार विमर्श के दौरान भारतीय संदर्भ में उत्पन्न हो रहे ईशशास्त्रीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही जैव-नैतिकता एवं न्याय तथा सेमिनरी प्रशिक्षण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।

भारत के नैतिक ईशशास्त्रियों के इस संगठन की अगली वार्षिक बैठक 26 से 28 अक्तूबर 2012 को पुणे में सम्पन्न होगी। आगामी बैठक के लिए शीर्षक चुना गया है एथिकल सिस्टम्स इन ए डाइवर्स वर्ल्ड अर्थात् विविधतापूर्ण विश्व में नैतिक पद्धतियाँ







All the contents on this site are copyrighted ©.