2011-11-02 12:08:56

वाटिकन सिटीः मानव विकास को रोकनेवाले वरोधों को हटाने हेतु सन्त पापा ने जी-20 देशों से अपील


वाटिकन सिटी, 02 नवम्बर सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जी-20 देशों से अपील की है कि यथार्थ मानव विकास को रोकनेवाले अवरोधों को हटाने का वे प्रयास करें।

बुधवार को वाटिकन में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर देश विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने उक्त अपील जारी की। उन्होंने कहा, "तीन और चार नवम्बर को जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष फ्राँस के कान नगर में वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के परीक्षण हेतु एकत्र हो रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि यह बैठक विश्वव्यापी स्तर पर उत्पन्न आर्थिक समस्याओं का समाधान ढूँढ़ पायेगी तथा उन अवरोधों को हटाने का प्रयास करेगी जो मानव के सर्वांगीण एवं यथार्थ विकास में रोड़े डालते हैं।"

फ्राँस के कान नगर में गुरुवार एवं शुक्रवार के लिये निर्धारित जी-20 देशों की बैठक में आर्थिक नीतियों के समन्वयन तथा वैश्विक आर्थिक असन्तुलन को कम करने पर बातचीत होगी। इस बैठक में अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सुधार, बढ़ती क़ीमतों पर लगाम, विकास हेतु वैश्विक प्रशासन में सुधार आदि विषयों पर भी ग़ौर किया जायेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.