2011-11-01 12:41:57

लाहौरः पंजाब, ईसाई विधायक ने मुमताज़ क़ादरी की प्रतिनिधित्व करनेवाले जज को लिखी चिट्ठी


लाहौर, 01 नवम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): पाकिस्तान में, पंजाब की प्रान्तीय सभा के ईसाई विधायक, पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी के परवेज़ रफ़ीक ने लाहौर हाई कोर्ट के पूर्व न्यायधीश ख्वाजा मुहम्मद शरीफ़ को एक खुला पत्र लिखा है। पूर्व न्यायाधीश शरीफ़ इस समय पंजाब गवर्नर सलमान तासिर के हत्यारे मुमताज़ क़ादरी का बचाव कर रहे हैं। चार जनवरी को क़ादरी को प्राणदण्ड की सज़ा सुनाई गई थी।

पत्र में विधायक परवेज़ रफ़ीक ने पूर्व न्यायाधीश शरीफ़ से प्रश्न किया है कि एक ज़माने में जो कानून के रक्षक हुआ करते थे अब उस अपराधी का बचाव कैसे कर सकते हैं जिसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है?

पूर्व न्यायधीश द्वारा सलमान तासिर के हत्यारे को दिये जा रहे समर्थन से पाकिस्तान की न्याय प्रणाली पर प्रश्न उठने लगे हैं। मुमताज़ क़ादरी को प्राणदण्ड की सज़ा सुनाने वाले रावलपिण्डी की आतंकवाद विरोधी अदालत से न्यायमूर्ति परवेज़ अली शाह के इस्तीफ़े के बाद से स्थिति और अधिक गम्भीर हो गई है।

विधायक परवेज़ रफ़ीक ने कहा कि एक देशभक्त एवं चिन्तित पाकिस्तानी होने के नाते उन्होंने उक्त पत्र लिखा है।

इस्लामाबाद रावल पिण्डी के काथलिक धर्माध्यक्ष रुफिन एन्तोनी ने रफ़ीक के साहस की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, "हम उनके विचारों का समर्थन करते हैं क्योंकि यह इस बात का प्रमाण है कि समाज में समझदार और सन्तुलित लोग भी हैं।"










All the contents on this site are copyrighted ©.