2011-10-31 12:51:37

42 ईराकी शहीद याद किये गये


रोम,इटली, 31 अक्तूबर 2011(सीएनए) ईराक की राजधानी बगदाद के आवर लेडी ऑफ साल्वेशन कथीड्रल में शहीद हुए 42 ईसाइयों को रोम में याद किया गया।

रोम के सान्ता मरिया देल्ला कोनचेत्सोने चर्च में विश्वासी जमा हुए उन 42 शहीदों की याद कि जिन्हें पिछले साल 31 अक्तूबर, 2010 को इस्लामिक कट्टरवादी संगठन अलकायदा के पाँच आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वे प्रार्थना कर रहे थे। मरने वालों में तीन बच्चे, दो पुरोहित और एक गर्भवती महिला भी शामिल थी।

यूखरिस्तीय बलिदान में प्रवचन देते हुए पूर्वी काथलिक कलीसयाओं के अधिकारी कार्डिनल लिओनार्दो सान्द्री ने कहा कि "हमारे भाई-बहन बहुत ही रहस्यमय तरीके से इस दुनिया से उस मंजिल को पाने के लिये प्रस्थान कर गये जिनका अंतिम लक्ष्य स्वयं येसु मसीह हैं।"

यूखरिस्तीय समारोह में उन सभी 42 शहीदों की याद की गयी और प्रताड़ित ईराकी ईसाइयों के लिये प्रार्थना की गयी और कहा, " ईसाई अपने विश्वास का साक्ष्य सदा देते रहें, चाहे इसके लिये उन्हें अपना जीवन ही गंवाना क्यों न पड़े।"

ख्रीस्तयाग सिरो कैथोलिक रीति से चढाया गया पर ईराकी कालडियन तथा मिश्र और इस्राएल के पुरोहितों ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सिरो कैथोलिक चर्च के सेवानिवृत्त कार्डिनल इग्नस मौस्सा ई दावोद और रोम में सिरो कैथोलिक प्रोक्यूरेटर महाधर्माध्यक्ष मिखाएल एल-ज़मील भी उपस्थित थे।

वाटिकन प्रतिनिधि कार्डनिल सान्द्री ने कहा कि ईराक में हुए शहीदों को हम भूल नहीं सकते यह पल मध्य पूर्वी ख्रीस्तीयों के विश्वास के लिये मह्त्त्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, " शहीदों का रक्त कलीसिया के लिये आशा और जीवन का बीज है।"

उन्होंने बताया कि ईराक के बगदाद में भी 31 अक्तूबर सोमवार को शहीदों की यादगारी में ‘आवर लेडी ऑफ साल्भेशन चर्च’ मिस्सा पूजा बलिदान का आयोजन किया गया है।

इधर रोम ईराक के शहीदों की धन्य घोषणा की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.