2011-10-28 14:37:29

शांति के लिये कार्य करने के संकल्प दुहराया


असीसी, इटली, 28 अक्तूबर, 2011 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के साथ 50 देशों के करीब 300 प्रतिनिधियों ने 27 अक्तूबर वृहस्पतिवार को इटली के असीसी में शांति के लिये कार्य करने की अपनी दृढ़संकल्प को दुहराया और जैसा कि अपेक्षा थी शांति के लिये व्यक्तिगत प्रार्थनायें कीं।
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने विश्व के विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों तथा नास्तिकों को भी धन्य जोन पौल द्वितीय द्वारा सन् 1986 ईस्वी में आयोजित प्रथम विश्व शांति दिवस के 25वें वर्षगाँठ मनाने के लिये आमंत्रित किया था।
रोम से करीब 125 मील की दूरी पर अवस्थित असीसी मे सम्पन्न एक दिवसीय अन्तरधार्मिक महासम्मेलन की विषयवस्तु थी – " सत्य के तीर्थयात्री, शांति के तीर्थयात्री।"
न्याय एवं शांति के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर तुर्कसन ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा, " 25 वर्षं के अनुभव हमें और ही अधिक गंभीरतापूर्वक आमंत्रित करते हैं कि हमें पुनः अपने संकल्प को दुहराये कि विश्वास और विवेक के वरदान का पूर्ण उपयोग करते हुए सत्य के तीर्थयात्री बनें और इस दुनिया को शांतिमय जगह बनाने का लगातार प्रयास करें। "
अपराह्न के भोजन के बाद अन्तरधार्मिक सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने उस स्थान में गये जहाँ संत फ्रांसिस असीसी को दफ़नाया गया है और सबों ने शांति के लिये कार्य करने के अपने संकल्प को दुहराया।






























All the contents on this site are copyrighted ©.