2011-10-28 14:39:41

भूकम्प पीड़ितों के लिये संत पापा ने प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, 28 अक्तूबर, 2011 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लोगों से अपील की है कि वे भूकम्प से पीड़ित तुर्कीवासियों के लिये प्रार्थना करें।
संत पापा ने उक्त निवेदन उस समय किया जब उन्होंने 26 अक्तूबर को वाटिकन सिटी के पौल षष्टम् सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "इस समय में तुर्की के लोगों की याद करना चाहता हूँ जो भूकम्प से पीड़ित हैं और इससे जानमाल की बहुत क्षति हुई है, कई लोग अब भी लापता हैं।"
उन्होंने कहा, " मैं आपलोगों से निवेदन करता हूँ कि आप मेरे साथ उनके लिये प्रार्थना करें जिन्होंने भीषण भूकम्प में जान गंवाये हैं। मैं दुःखित लोगों के साथ अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ। सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें ढाढ़स दे और राहत और बचाव कार्यों में लगे लोगों को अपनी शक्ति प्रदान करे।"
विदित हो कि तुर्की के वान क्षेत्र में रविवार 23 अक्तूबर को आये भीषण भूकम्प मे 461 लोगों की मृत्यु हो गयी और 1, 350 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। रिचेर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 7.2 मापी गयी है।
एसोशिएटेड प्रेस के अनुसार भूकम्प से कई बड़े मकान ध्वस्त हो गये और हज़ारों बेघर-बार हो गये हैं। करीब 20 हज़ार तम्बु भेज दिये गये हैं ताकि लोग ठंढ से राहत पा सके। भूकम्प प्रभावित क्षेत्र में रात के समय तापक्रम शून्य डिग्री से भी कम हो जाता है।
काथलिक संगठनों ने 1200 स्लीपिंग बैग भेज दिये हैं। तुर्की की सरकार ने आरंभ में भूकम्प से उत्पन्न आपदा का समाधान अकेले करने का दावा किया था पर अब 30 अन्य राष्ट्रों ने बचाव और राहत कार्यों के लिये आपातकालीन और ज़रूरी सामान भेज दिये हैं।
















All the contents on this site are copyrighted ©.