2011-10-27 12:50:29

वाटिकन सिटीः 200 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमण्डल के साथ सन्त पापा असीसी के लिये रवाना


वाटिकन सिटी, 27 अक्टूबर सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन के रेलवे स्टेशन से, गुरुवार 27 अक्टूबर को, रोम समयानुसार प्रातः आठ बजे, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, इटली के असीसी नगर के लिये लगभग 200 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमण्डल के साथ रवाना हुए।

असीसी की इस तीर्थयात्रा का उद्देश्य विश्व के विभिन्न धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर विश्व शांति हेतु प्रार्थना करना है। सन् 1986 ई. में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने, विश्व में शांति की स्थापना के लिये, इस अन्तरधार्मिक सम्मेलन का सूत्रपात किया था। उस वर्ष से प्रतिवर्ष काथलिक कलीसिया असीसी में विभिन्न धर्मों के नेताओं को आमंत्रित करती रही है।

इस वर्ष असीसी प्रार्थना सम्मेलन का विषय हैः "सत्य के तीर्थयात्री, शांति के तीर्थयात्री।" इसके सन्दर्भ में वाटिकन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "प्रत्येक मानव प्राणी, अन्ततः, सत्य एवं भलाई की खोज में संलग्न एक तीर्थयात्री है।"

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस खोज के लिये, अपनी पहचान को खोये बग़ैर, विश्वासी-ग़ैरविश्वासी, सभी के साथ वार्ताएं करना अनिवार्य है। असीसी की तीर्थयात्रा सम्वाद को प्रोत्साहित करती तथा किसी भी व्यक्ति का बहिष्कार किये बिना सबको भ्रातृत्व एवं शांति के निर्माता बनने के लिये आमंत्रित करती है।

कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम असीसी स्थित स्वर्गदूतों की रानी मरियम के महागिरजाघर में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों का प्रभाषण हुआ। इसी अवसर पर सन् 1986 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के नेतृत्व में, शांति हेतु सम्पन्न अन्तरधार्मिक सम्मेलन का, एक विडियो प्रदर्शित किया गया तथा सभी ने एक साथ मिलकर मध्यान्ह भोजन किया। भोजन के बाद सामूहिक मौन प्रार्थना सम्पन्न हुई।

गुरुवार सन्ध्या, असीसी के सन्त फ्राँसिस को समर्पित महागिरजाघर स्थित सन्त फ्राँसिस की समाधि पर विभिन्न धर्मों के नेता, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के नेतृत्व में संयुक्त रूप से शांति के प्रति अपने समर्पण को नवीकृत करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.