2011-10-25 12:24:07

लाहौरः स्वतंत्रता के लिये आसिया बीबी प्रार्थनारत किन्तु न्यायाधीशों को रूढ़िवादियों का डर


लाहैर, 25 अक्टूबर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): पाकिस्तान में ईशनिन्दा कानून की आरोपी आसिया बीबी स्वतंत्रता के लिये प्रार्थना कर रहीं हैं किन्तु न्यायाधीशों को रूढ़िवादियों का डर है।

आसिया बीबी के पति आशिक मसीह ने एशिया न्यूज़ से कहा कि उनकी पत्नी जेल से छूटने तथा अपने परिवार के पास लौटने की आशा कर रहीं हैं। ईश निन्दा के आरोप में गिरफ्तार, 45 वर्षीया, पाँच बच्चों की माँ आसिया बीबी, इस समय, पंजाब के शेखपुरा जेल में, प्राणदण्ड की सज़ा के विरुद्ध अपील कर रही हैं। उनके पति ने बताया कि कई माहों से कारावास में बन्द आसिया शारीरिक रूप से दुर्बल हो गई हैं किन्तु उन्होंने अपने इस विश्वास का परित्याग नहीं किया है कि उन्हें रिहा कर दिया जायेगा।

पति आशिक मसीह ने कहा कि वे रिहा की आशा कर रहे हैं किन्तु पाकिस्तान के इस्लामी रूढ़िवादियों की धमकियों के कारण न्यायाधीशों में भी भय बना हुआ है। उदाहरणार्थ, पंजाब के पूर्व गवरनर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज़ क़दरी को प्राण्दण्ड की सज़ा सुनाये जाने के बाद रावलपिन्डी की आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश परवेज़ अली शाह को उनके पद से हटा दिया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.