2011-10-24 16:01:54

कार्डिनल ऑस्वाल्ड एफएबीसी के महासचिव चुने गये


बैंकॉक, 24 अक्तूबर, 2011(कैथन्यूज़) मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस को फेडेरेशन ऑफ एशियन बिशप्स कॉन्फेरेन्स (एफएबीसी) का महासचिव बनाया गया है।
कार्डिनल का चुनाव महासचिव के रूप में 21 अक्तूबर को हुई जब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एफएबीसी की केन्द्रीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
कार्डिनल ऑस्वाल्ड फिलीपीन्स के मनीला के महाधर्माध्यक्ष ओरलन्दो बी क्वेभेदो के उत्तराधिकारी होंगे। महाधर्माध्यक्ष ओरलान्दो ने महासचिव के रूप में अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद 31 दिसंबर 2011 को सेवानिवृत्त होंगे। कार्डिनल ऑस्वाल्ड आधिकारिक रूप से 1 जनवरी 2012 को एफएबीसी महासचिव का कार्यभार संभालेंगे। महासचिव या सेक्रेटरी जेनरल का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है और संगठन के प्रावधान के अनुसार कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
विदित हो कार्डिनल ऑस्वाल्ड इसके पूर्व 6 वर्षों तक एफएबीसी के सामाजिक सम्प्रेषण विभाग के सदस्य रूप में अपना योगदान दिया।
ज्ञात हो कार्डिनल ग्रेशियस भारतीय धर्माध्यक्षीय परिषद् सीबीसीआई के भी अध्यक्ष हैं।
एफएबीसी संत पापा से अनुमोदित एक स्वयंसेवी धर्माध्यक्षीय परिषद है जिसमें दक्षिण दक्षिण-पूर्व पूर्व और सेन्ट्रल एशिया धर्माध्यक्ष शामिल हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.