2011-10-21 13:58:28

गवर्नर के हत्यारे को मौत की सजा देने वाले न्यायधीश का तबादला



लाहौर, 21 अक्तूबर, 2011(एशियान्यूज़) पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने ‘अंटी टेरोरिज़म कोर्ट’ (एटीसी) जज परवेज़ अली शाह को हटा दिया और उसकी ज़गह में जिला और सेशन जज मोकराब खान एटीसी जज बनाये गये हैं।

विदित हो कि रावलपिंडी बार एसोसिएशन ने शाह को निलंबित या उसका तबादला कराने के लिये बंद की घोषणा की थी और पाँच दिन का समय दिया था।

विदित हो कि न्यायधीश पेरवेज़ अली शाह ने पंजाब गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे सुरक्षागार्ड मुमताज़ कादरी को मौत की सजा सुनायी थी।

मुमताज़ कादरी ने इस्लमाबाद हाई कोर्ट में इस निर्णय के विरोध में अपील की है। एक डिवीजन बेंच ने कादरी की अपील के कारण उसकी सजा पर रोक लगा दी है और अब यह मुकदमा लाहौर कोर्ट में लंबित है।

उधर सुन्नी इत्तेहाद इस्लामिक आन्दोलन ने पहले ही इस बात की घोषणा की है कि वे मुहम्मद कादरी की ओर से रावलपिंडी से कराची तक 21 नवम्बर को एक रैली निकालेगी जिसमें ‘सरकार हटाओ का आह्वान’ किया जायेगा।

इसके साथ ही इसी प्रकार की कई विरोध सभाओं का आयोजन विभिन्न शहरों में शुक्रवार की प्रार्थना के बाद किया जायेगा।

कई मानवाधिकार संगठनों ने भी कादरी को दिये गये मौत की सजा का विरोध किया था। उनके अनुसार मृत्यु दंड से अच्छा है " आजीवन कारावास"।

ज्ञात हो कि फिर एक बार न्यायपालिका पाकिस्तान में वकीलों के दबाव में आ गया है और उनके अनुसार न्यायधीश का तबादला कर दिया।

इस्लमाबाद धर्मप्रांत के फादर रेहमत हकीम ने एशियान्यूज़ को बताया, " इस्लामिक धार्मिक संगठनों ने ईशनिन्दा कानून के मामले में पहले ही ‘यूटर्न’ करा दिया है। ये कट्टरवादी संगठन रोजदिन मजबूत होते जा रहे हैं।"









All the contents on this site are copyrighted ©.