2011-10-20 12:23:18

हाँग काँगः शिक्षा की स्वतंत्रता हेतु कार्डिनल ज़ेन ने शुरु किया अनशन


हाँग काँग, 20 अक्टूबर सन् 2011 (एशियान्यूज़): हाँग काँग के कार्डिनल जोसफ़ ज़ेन ने काथलिकों के शिक्षा अधिकार को समर्थन देने के लिये 18 अक्टूबर को अनशन शुरु किया। महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता के अनुसार अनशन का उद्देश्य, "महाधर्मप्रान्त के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायलय के अन्यायपूर्ण निर्णय की ओर ध्यान आकर्षित कराना है जो हाँग काँग में काथलिक शिक्षा पर प्रहार करता है।"

काथलिक स्कूलों के मैनेजमेन्ट के मूल्यांकन हेतु एक बाहरी समिति की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया था जिसे हस्तक्षेप बताकर महाधर्मप्रान्त ने सर्वोच्च नायायलय में अपील की थी किन्तु 14 अक्टूबर को हाँग काँग के सर्वोच्च न्यायालय ने महाधर्मप्रान्त की इस अपील को ठुकरा दिया।

कार्डिनल ज़ेन इस प्रकार के सरकारी प्रस्तावों का बारम्बार विरोध करते रहे हैं। उनका कहना है कि बैजिंग की सरकार काथलिक शिक्षण संस्थाओं पर नियंत्रण चाहती है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाह्य समिति के गठन से काथलिक स्कूलों के संचालन में हस्तक्षेप होगा तथा उनकी स्वतंत्रता कुण्ठित होने से शिक्षा का स्तर गिरेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.