2011-10-20 12:24:19

लन्दनः जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों पर विशेषज्ञों ने किया सचेत


लन्दन, 20 अक्टूबर सन् 2011 (बी.बी.सी.): लंदन में अभी हाल ही में हुए विशेषज्ञों के एक सम्मेलन में यह प्रकाशित किया गया कि जलवायु परिवर्तन से सुरक्षा और स्वास्थ्य को ख़तरा है। सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के बीच भी घनिष्ठ सम्बन्ध बताया गया।

बी.बी.सी. के अनुसार इस बात चेतावनी दी गई है कि जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप उत्पन्न संघर्षों की वजह से ईंधन आदि की क़ीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

लंदन सम्मेलन में भाग लेनेवाले विशेषज्ञों ने एक बयान जारी कर सरकारों का आह्वान किया है कि जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को रोकने के लिये वे ग्रीनहाउस गैसों में कटौती करने के ठोस उपाय करें।

डेढ़ माह बाद संयुक्त राष्ट्र संघ का वार्षिक जलवायु सम्मेलन आरम्भ होनेवाला है। इसी की पृष्ठभूमि में लंदन में ब्रितानी चिकित्सीय संगठन के मुख्यालय में विशेषज्ञों का सम्मेलन हुआ जिसमें विकसित और विकासशील देशों से अपील की गई कि वे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को गम्भीरता से लें।










All the contents on this site are copyrighted ©.