2011-10-18 12:12:32

वाटिकन सिटीः असीसी में शांति हेतु अन्तरधार्मिक प्रार्थना दिवस पर प्रेस सम्मेलन सम्पन्न


वाटिकन सिटी, 18 अक्टूबर सन् 2011 (सेदोक): असीसी में 27 अक्टूबर के लिये निर्धारित अन्तरधार्मिक प्रार्थना सम्मेलन की प्रस्तावना मंगलवार को वाटिकन के प्रेस कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष की गई।

पत्रकार सम्मेलन को न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन तथा समिति के अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित किया।

कार्डिनल महोदय ने स्मरण दिलाया कि इस वर्ष पहली जनवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने घोषणा की थी कि धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा, 27 अक्टूबर सन् 1986 ई. को उदघाटित, असीसी के अन्तरधार्मिक प्रार्थना दिवस को वे विस्मरणीय बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि असीसी में सम्पन्न अन्तरधार्मिक प्रार्थना दिवस की रजत जयन्ती के उपलक्ष्य में ही उन्होंने इस वर्ष 27 अक्टूबर को विश्व के धर्मों के नेताओं को आमंत्रित किया है।

कार्डिनल टर्कसन ने बताया कि इस वर्ष असीसी दिवस के अवसर विश्व के धार्मिक नेता, वर्तमान विश्व द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की पृष्टभूमि में, विभिन्न धर्मों के बीच सम्वाद पर चिन्तन करेंगे तथा एक साथ मिलकर प्रार्थना करेंगे ताकि, सम्पूर्ण मानवजाति, सत्य एवं शांति की तीर्थयात्रा में, एक साथ मिलकर अग्रसर हो सके।

वाटिकन के तत्त्वाधान में इटली के असीसी नगर में आयोजित, 27 अक्टूबर के, अन्तरधार्मिक प्रार्थना सम्मेलन में विश्व के पचास देशों के धार्मिक नेता भाग ले रहे हैं। इनमें यूरोपीय एवं अमरीकी राष्ट्रों के धर्माधिकारियों के अतिरिक्त मिस्र, इसराएल, पाकिस्तान, जॉर्डन, ईरान, भारत, साऊदी अरब, फिलीपिन्स तथा अन्य अनेक देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.