2011-10-17 14:39:51

30वें विश्व खाद्य दिवस पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, 17 अक्तूबर, 2011(सेदोक) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 30 विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर दिये अपने संदेश में कहा, "हमें चाहिये कि हम स्वार्थ और अपनी रुचि से संचालित हो अपने व्यवहार और भूल को उचित करार देने के प्रयास से बचें।

उन्होंने कहा "हमारे कार्यों का आधार हो मानवता के प्रति सहानुभूति, दूसरों को सहायता करना और न्याय।"

उन्होंने कहा " बिना एकता और भाईचारा की भावना के कोई भी अधिकारी लोगों के लिये खाद्य सुरक्षा सुनिश्चि नहीं कर सकता है।"

उक्त संदेश को मोन्सिन्योर लुइजी त्राभालिनो ने सोमवार 17 अक्तूबर को रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि कार्यालय में उस समय सुनाया जब खाद्य दिवस समारोह मनाया गया।

इस अवसर पर खाद्य एवं कृषि विभाग के महानिदेशक जैक दियुफ और कई अन्य गण-मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विदित हो खाद्य दिवस सन् 2011 की विषय वस्तु है, " खाद्य मूल्य - संकट से स्थिरता की ओर ।"

.










All the contents on this site are copyrighted ©.