2011-10-15 13:10:47

संत पापा जायेंगे ‘दोमुस ऑस्ट्रेलिया’


रोम, 15 अक्तूबर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले सप्ताह रोम में ऑस्ट्रेलिया के लिये प्रथम तीर्थयात्री केन्द्र ‘दोमुस ऑस्ट्रेलिया’ का उद्धाटन करेंगे।

ज़ेनित समाचार के अनुसार सिडनी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोर्ज पेल्ल ने संत पापा को आमंत्रित किया है और पोप ने 19 अक्तूबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की है। इस दिन के कार्यक्रम के लिये सिडनी के महागिरजाघर का गायक दल पहले ही रोम पहुँच चुका है।

समाचार में बताया गया डोमुस ऑस्ट्रेलिया में सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत है फिर भी इसका लाभ विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ओसियाना के काथलिक उठा पायेंगे।

विदित हो कि सन् 2008 में सिडनी महाधर्मप्रांत के एक दल ने रोम के विया चेरनाइया अवस्थित मकान 14/B को मारिस्ट फादरों से खरीदा था।

इसी मकान को ‘दोमुस ऑस्ट्रेलिया’ बनाया जायेगा। इस तीर्थयात्री केन्द्र में चार भाग है और बीच में एक प्राँगण है। तीर्थयात्रियों के लिये 32 कमरे, एक भोजन कमरा और एक छोटा प्रार्थनालय है जिसमें 150 व्यक्ति यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। लोगों के आराम के लिये बरामदा और एक बार की भी व्यवस्था होगी।

तीर्थयात्री केन्द्र में रोजाना मिस्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही एक सूचना केन्द्र होगा जहाँ से तीर्थयात्री रोम दर्शन के बारे में अंग्रजी में सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं।

कार्डिनल पेल्ल ने आशा व्यक्त की है कि इस तीर्थकेन्द्र के बन जाने से रोम और ऑस्ट्रेलिया की कलीसिया के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे।

उनका मानना है कि तीर्थयात्री केन्द्र के खुल जाने से तीर्थयात्री अपने रोम तीर्थ का भरपुर लाभ उठा पायेंगे।

कार्डिनल ने जानकारी दी कि आधिकारिक उद्घाटन समारोह का ‘वेबकास्ट’ (वेब में प्रसारण) 19 अक्तूबर को 4 बजकर 30 मिनट से किया जा सकेगा। सिडनी में इसे स्थानीय समय 1 बजकर 30 मिनट पर देखा जा सकेगा।





















All the contents on this site are copyrighted ©.