2011-10-15 13:14:28

बीजेपी नेता की यात्रा, कट्टवादियों के लिये प्रोत्साहन


मुम्बई, 15 अक्तूबर, 2011 (एशियान्यूज़) " बीजेपी लालकृष्ण आडवानी की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ यात्रा, हिन्दु चरमपंथियों को ईसाइयों और दलितों पर हिंसक वारदात करने के लिये प्रोत्साहन का काम करेगा।"

उक्त बातें दलित अधिकारों के लिये कार्यरत विन्सेंट मनोहरन उस समय कहीं जब उन्होंने बीजेपी नेता आडवानी की प्रस्तावित यात्रा पर टिप्पणी की।

रविवार 9 अक्तूबर के दिन बीजेपी ने आडवानी ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ एक व्यक्तिगत यात्रा आरंभ किया है।

कई लोगों ने आडवानी यात्रा की आलोचना की है और उन पर आरोप लगाया है कि उनका अभियान यात्रा के बहाने सन् 2014 में होनेवाले आम चुनाव के रास्ते से प्रधानमंत्री बनने जरिया है।

कई लोगों ने कहा कि बीजेपी, 84 वर्षीय वयोवृद्ध नेता के प्रभाव का उपयोग वोट पाने के लिये कर रहा है।

विदित हो कि बीजेपी पार्टी आरंभ से संघ परिवार के हिन्दु चरमपंथी दलों जैसे –आर.एस.एस., विश्व हिन्दु परिषद्, बजरंग दल आदि का साथ देती रही है। यह भी ज्ञात हो कि ईसाइयों और दलितों पर होने वाले आक्रमणों में कथित रूप से इन्ही दलों का हाथ रहा है।

विन्सेंट ने कहा, " भ्रष्टाचार का अर्थ ‘विस्तृत’ है । भ्रष्टाचार को हम कुछ फायदों के लिये अवैध रूप से रूपये लेने तक ही सीमित नहीं कर सकते। भ्रष्टाचार, हम उसे कहते हैं जब सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक व्यक्ति जानबूझकर दूसरे को दायित्व, स्थान और अधिकार से वंचित करे।

इस प्रकार का भ्रष्टाचार जो जाति, वर्ग और पितृप्रधान समाज के कारण हो व्यक्ति की मर्यादा, और उसके जीविका तथा अवसर की समानता के लिये अहितकर है।

मानवधिकार कार्यकर्ता विन्सेंट ने कहा कि आडवानी की यात्रा " बीजेपी को भविष्य में राजसत्ता दिलाने के लिये किया गया एक प्रयास है "।

ग़ौरतलब है कि यात्रा रैली और प्रचार के अन्य तरीकों से हिन्दु कट्टरपंथियों को अपनी हिंसक योजनोओं को दलितों के विरुद्ध उपयोग करने में बल मिलता है।

उन्होंने कहा, " जब भी बीजेपी अधिकारी सत्तासीन होते हैं अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिये दलित ईसाइयों पर आक्रमण करने से नहीं चूकते हैं। कोई भी अन्य जाति के लोगों ने इस तरह की हिंसा का अनुभव नहीं किया है।"
















All the contents on this site are copyrighted ©.