2011-10-14 12:34:42

होन्दुरास के राष्ट्रपति ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, 14 अक्तूबर, 2011 (ज़ेनित) होन्दुरास के राष्ट्रपति पोरफिरियो लोबो सोसा ने 13 अक्तूबर वृहस्पतिवार को वाटिकन में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने संत पापा से होन्दुरास का सेंट्रल अमेरिकी देशों के साथ अन्तरराष्ट्रीय संबंध में सुधार के बारे में बताया।

वाटिकन सूत्रों ने बताया कि मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति ने होन्दुरास में काथलिक कलीसिया द्वारा विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। दोनों पक्षों ने मेल-मिलाप, आपसी समझदारी, सहयोग और देश में शांति और सार्वजनिक हित के लिये कार्य करने पर बल दिया।

विदित हो कि सिर्फ़ चार माह पूर्व ही ऑरगानाइज़ेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स (ओएएस) ने होन्दुरास को अपने संगठन में पुनः शामिल किया है। यह भी ज्ञात हो कि सन् 2009 के हिंसक विद्रोह के द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति मानुएल ज़ेलाया को अपदस्थ कर दिया गया था।

राष्ट्रपति जेलाया को उस समय हटा दिया गया जब उन्होंने अपने शासनकाल को बढ़ाने का प्रयास किया था। इन सबके बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तख़्ता पलटने वालों की कड़ी भर्त्षणा की थी।
हुन्दुरास के नागरिकों ने लोबो को जनवरी सन् 2010 में अपना राष्ट्रपति चुना और बाद में कई राष्ट्रों ने उन्हें अपनी मान्यता दी और देश को अन्तराष्ट्रीय सहायता मिलने लगे थे।

फिर भी कुछ लैटिन अमेरिकी देशों ने तख़्तापलट का विरोध जारी रखा था और केवल पिछले मई महीने में जेलाया के स्वदेश लौटने के बाद देश का संबंध अमेरिकी संगठन के साथ सामान्य हो पाया।

ज्ञात हो कि होन्दुरास की 97 प्रतिशत जनता काथलिक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.