2011-10-13 12:54:30

गुजरातः ईसाई स्मारक स्थल पर तोड़फोड़


गुजरात. 13 अक्टूबर सन् 2011 (कैथन्यूज़): गुजरात के खेड़ा ज़िले में एक ईसाई ख्रीस्तीय समारक स्थल पर प्रभु ख्रीस्त की एक मूर्ति तथा क्रूस की प्रतिमा को तोड़ डाला गया। 11 अक्टूबर को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भूमेल गाँव स्थित येसु समारक में प्रवेश कर वहाँ तोड़ फोड़ मचाई।

पुलिस में शिकायत दर्ज़ करनेवाले अहमदाबाद धर्मप्रान्त स्थित वडटल पल्ली के रोहित मैकवान ने बताया कि मूर्ति को उन्होंने वहीं के एक भवन में फेंक दिया तथा क्रूस को भवन से हटाकर सड़क पर फेंक दिया।

मैकवान के अनुसार स्मारक स्थल के निकट रहनेवाले एक हिन्दु पटेल परिवार ने बीच रात में क्रूस को रास्ते में तोड़े जाने की आवाज़ सुनी और पड़ोसियों को सतर्क किया।

एक अन्य काथलिक कार्यकर्ता विजय मैकवान ने कहा कि गवाहों ने घटनास्थल से कुछ लोगों को भागते देखा लेकिन उनकी पहचान नहीं कर पाये।

भूमेल गाँव में लगभग 300 ईसाई निवास करते हैं।

काथलिक सामाजिक संगठन "दृष्टि" के अध्यक्ष फादर मयंक परमार ने सभी गांववासियों से अपील की है कि वे घटना से उत्तेजित न होवें तथा शांति बनाये रखें।

पुलिस उपनिरीक्षक एसवी वाघेला ने कहा है कि घटना की जाँच की जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.