2011-10-12 11:20:00

रोमः मिस्र में हिंसा के शिकार लोगों को वाटिकन का आश्वासन


रोम, 12 अक्टूबर सन् 2011 (सेदोक): मिस्र में रविवार की हिंसा के शिकार लोगों को, वाटिकन स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष, कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने आश्वासन दिया है कि सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया मिस्र के ऑरथोडोक्स कॉप्टिक चर्च के ख्रीस्तीयों के साथ है।

सोमवार को कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में मिस्र में हो रही हिंसक घटनाओं पर गहन चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन्होंने हिंसा के शिकार लोगों के लिये तथा मिस्र में निवास करनेवाले ख्रीस्तीयों के लिये प्रार्थना की जो धार्मिक स्वतंत्रता के अभाव के कारण उत्पीड़ित हैं।

ग़ौरतलब है कि मिस्र के अस्वान नगर स्थित एक गिरजाघर को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद ख्रीस्तीयों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस्लामी चरमपंथियों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया जिसमें लगभग 25 व्यक्तियों के प्राण चले गये तथा 200 से अधिक घायल हो गये। समाचारों के अनुसार पुलिस और सेना ने भी इस्लामी चरमपंथियों का ही साथ दिया तथा ख्रीस्तीयों पर आक्रमण किया।

कार्डिनल महोदय ने कहा, "अपने गिरजाघर को आग के हवाले कर दिये जाने से पीड़ित मिस्र के कॉप्टिक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी, किसी भी अन्य नागरिक की तरह, धार्मिक स्वतंत्रता एवं अपने अधिकारों के सम्मान की इच्छा व्यक्त करना चाहते थे किन्तु दुर्भाग्यवश उनपर हमला कर दिया गया तथा उन्हें बलिदान एवं मृत्यु का कडुवा कटोरा पीना पड़ा।"

कार्डिनल सान्द्री ने आशा व्यक्त की कि मिस्र के कॉप्टिक ख्रीस्तीयों पर ढाई गई हिंसा से देश के जीवन तथा वहाँ निवास करनेवाले अल्पसंख्यकों के लिये ख़तरे का वातावरण न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि यद्यपि मिस्र का कॉप्टिक ख्रीस्तीय समुदाय एक छोटा सा समुदाय है तथापि वह मिस्री समाज में शांति एवं समझदारी को प्रोत्साहित करने के प्रति समर्पित है।








All the contents on this site are copyrighted ©.