2011-10-12 11:22:59

पाकिस्तानः प्रति वर्ष 1000 ख्रीस्तीय लड़कियों का अपहरण, बलात धर्मान्तरण, रिपोर्ट


पाकिस्तान, 12 अक्टूबर सन् 2011 (आर.जी.): पाकिस्तान में प्रतिवर्ष, मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा कम से कम 1,000 ईसाई और हिंदू लड़कियों का अपहरण किया जाता, इस्लामी शादी के लिए उन्हें मजबूर किया जाता और कभी कभी उनका बलात्कार कर उन्हें मार डाला जाता है।

पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग तथा अन्य स्थानीय सूत्रों से बात करने के उपरान्त रोम स्थित फीदेस समाचार संस्था ने उक्त रिपोर्ट प्रकाशित की।

रिपोर्ट में कहा गया कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को न्यायिक अदालतों द्वारा न्याय की गारंटी नहीं मिलती जो उनके दुख और उत्पीड़न का एक प्रमुख कारण है।

इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान की महिलाएँ हीनता की स्थिति में जीवन यापन करने के लिये बाध्य हैं। केवल आठ प्रतिशत महिलाओं को शिक्षा के अवसर मिलते हैं। प्रायः महिला भ्रूण का गर्भपात कर दिया जाता है। यह भी बताया गया कि ईसाई एवं हिन्दु महिलाओं को अल्पसंख्यक होने का भार भी ढोना पड़ता है तथा हर स्थल पर उनके विरुद्ध भेदभाव किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.