2011-10-10 13:43:46

प्रेम बिना कोई भविष्य नहीं


लामेत्से तेरमे, कलाब्रिय, 10 अक्तूबर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि " काथलिकों को चाहिये कि वे अपने विश्वास से शक्ति और प्रेरणा पाकर सामाजिक जीवन को आघात पहुँचाने वाली अपराधिक प्रवृति और अन्याय पर विजय प्राप्त करें तथा एक-दूसरे की मदद करते हुए सार्वजनिक हित के लिये कार्य करें।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने रविवार 9 अक्तूबर को इटली के कलाब्रिया के लामेत्से तेरमे में अपने एक दिवसीय प्रेरितिक दौरे के समय यूखरिस्तीय बलिदान में एकत्रित हज़ारों लोगों को प्रवचन दिये।

संत पापा ने कहा, " आप कभी निराशावादी बनने के प्रलोभन से बचें। अपने विश्वास और क्षमताओं के श्रोत पर भरोसा रखें, सहयोग करने की क्षमता को सुदृढ़ करें और एक-दूसरे की सहायता करते हुए सार्वजनिक भलाई के कार्य करें।

उन्होंने कलाब्रिया की तारीफ़ करते हुए कहा, " वे इस बात पर ग़ौर करें कि कलाब्रिया सिर्फ़ भौगोलिक रूप से सुन्दर नहीं है पर इसकी संरचना, यहाँ के निवासियों का सामाजिक और व्यवहारिक जीवन भी बहुत मह्त्त्वपूर्ण है। फिर भी इस क्षेत्र को लोग गंभीर समस्याओं जैसे बेरोजगारी, अपराध या एक ऐसे क्षेत्र जहाँ क्षेत्र के रूप में याद करते हैं मानों वहाँ आपाताकालीन स्थिति हो।

संत पापा ने कहा कि " आप डरें नहीं, सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने विश्वास का साक्ष्य दें। आपके पास कई कारण कि आप अपने को साहसपूर्म तरीके से लोगों के समक्ष प्रकट करें।

जब आपका कोई विरोध करे तो प्रेरित संत पौल के शब्दों को अपने शब्द बना लीजिये, और कहिये " मैं उनकी शक्ति से सबकुछ कर सकता हूँ जो मुझे ताकत देते हैं।"

संत पापा ने कहा कि " विवाह भोज के लिये तैयार प्रेम वस्त्र का आनन्द लीजिये और उन मानव और ईसाई मूल्यों की रक्षा कीजिये, जो इस यहाँ की निवासियों को सदियों पहले दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आहत क्षेत्र का कोई भविष्य नहीं है यदि लोगों के दिल में प्रेम न हो।

विदित हो कि इटली के दक्षिण में अवस्थित कलाब्रिया माफियाओं के लिये कुख्यात है जहाँ बेरोजगारी का प्रतिशत 27 है और यह एक अविकसित और ग़रीबी की समस्या से ग्रस्त क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।















All the contents on this site are copyrighted ©.