2011-10-07 16:25:23

होर्न ओफ अफ्रीका क्षेत्र में कारितास द्वारा 10 लाख लोगों की सहायता


होर्न ओफ अफ्रीका 7 अक्तूबर 2011 (काथलिक कल्चर) काथलिक राहत और विकास एजेंसियों के संघ कारितास इंटरनेशनालिस द्वारा घोषणा की गयी है कि इसकी सदस्य एजेंसियों ने विगत छह दशकों में पहली बार सबसे अधिक गंभीर अकाल की स्थिति का सामना कर रहे होर्न ओफ अफ्रीका या पूर्वी अफ्रीका के दस लाख लोगों की सहायता के लिए 41 मिलियन डालर खर्च कर दिये हैं।
मानवतावादी निदेशक अलिस्टर दुतोन ने कहा कि वर्तमान संकट को सूखे ने बढ़ा दिया लेकिन साथ ही साथ यह मानव निर्मित और प्राकृतिक त्रासदी है। हमें क्रमिक अल्पविकास की स्थिति का सामना करना होगा तथा समुदायों की सहायता करनी होगी ताकि वे क्षेत्र में बदल रहे वातावरण के अनुकूल स्वयं को ढाल सकें। उन्होंने कहा यदि इस सदी में पूर्वी अफ्रीका के लिए यह अंतिम अकाल हो तो इसके लिए सोमालिया में जारी संघर्ष को समाप्त करना ही होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.