2011-10-06 17:15:39

होर्न औफ अफ्रीका के अकाल पीडितों की सहायता हेतु संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी 6 अक्तूबर 2011 (जेनित) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जुलाई माह से खाद्य संकट और अकाल की स्थिता का सामना कर रहे होर्न ओफ अफ्रीका क्षेत्र के निवासियों की सहायता करने की अपील की है। बुधावारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा ने विश्व के सब लोगों से यह कहते हुए अपील की कि होर्न ओफ अफ्रीका क्षेत्र में भयंकर सूखे की स्थिति का सामना कर रहे लोगों के बारे में बहुत मार्मिक समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

अफ्रीका महाद्वीप के सोमालिया, इथियोपिया और केन्या के लगभग 3.3 मिलियन लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। परमधर्मपीठीय समिति कोर उन्नुम के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह तथा मोगादिसु के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष जोर्जियों बेरतिन काथलिक चारिटी के कुछ प्रतिनिधियों के साथ बुधवारीय आमदर्शन समारोह में उपस्थित हुए थे।

संत पापा ने रेखांकित किया कि प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी ताकि वे आकस्मिक मानवतावादी स्थिति का सामना करने हेतु की जानेवाली पहलों का विश्लेषण कर सकें। इस बैठक में कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, उन्होंने भी अकाल पीडितों की सहायता करने के लिए इसी तरह की अपील कर चुके हैं।

संत पापा ने कहा कि अकाल पीडितों की सहायता करने के लिए वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की गयी अपनी हार्दिक अपील को फिर से दुहरा रहे हैं। इसके साथ ही सबलोगों से अकाल पीडित भाई बहनों, विशेष रूप से उक्त क्षेत्र में प्रतिदिन मर रहे बच्चों के लिए प्रार्थना करने तथा पीडितों के लिए ठोस सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.