2011-10-04 15:44:37

महाधर्माध्यक्ष ओ ब्रायन द्वारा पवित्र भूमि के ईसाईयों को समर्थन प्रदान करने का आग्रह


रोम इटली 4 अक्तूबर (सीएनए) अमरीका में बाल्टीमोर के महाधर्माध्यक्ष रहे एडविन एफ ओब्रायन ने काथलिकों का आह्वान किया है कि वे पवित्र भूमि के ईसाईयों को समर्थन प्रदान करें। उन्होंने सीएनए समाचार सेवा से 27 सितम्बर को रोम में बातचीत करते हुए कहा कि पवित्र भूमि में हमारी जनसंख्या कम होती जा रही है। यह कुल आबादी का मात्र 2 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि पवित्र स्थान जहाँ ख्रीस्त चले और जहाँ स्मारक खड़े किये गये हैं ताकि उनके शब्दों, उनकी मडत्यु और पुनरूत्थान का स्मरण कर सकें वहाँ अभी आनेवाले लोगों की संख्या कम हो गयी है। इसलिए विश्व भर के हम सब अच्छे ईसाई के रूप में इस विरासत का सम्मान करें। बाल्टीमोर के महाधर्माध्य़क्ष 72 वर्षीय महाधर्माध्यक्ष ओ ब्रायन को वाटिकन ने एक माह पूर्व जेरूसालेम में द इक्वेसट्रियन ओडर ओफ द होली सेपुलकर का ग्रैंड मास्टर नियुक्त् किया था। इस धर्मसंघ का मुख्यालय रोम में है। यह पवित्र भूमि में ईसाईयत की रक्षा और प्रसार करने के लिए उत्तरदायी है।
महाधर्माध्यक्ष ओ ब्रायन ने कहा कि उनके विचार से जिसने भी पवित्र भूमि का दर्शन किया है तथा उन रास्तों पर चला है जिनपर येसु ख्रीस्त अपने क्रूस ढोकर चले वह विशिष्ठ अनुभवों को प्राप्त करता है। उनका सुझाव होगा कि अधिक से अधिक काथलिक फिलीस्तीन और इस्राएल की तीर्थयात्रा करें। पवित्र भूमि की यात्रा करनेवाले तीर्थयात्री शारीरिक औऱ आध्यात्मिक रूप से समद्ध होकर अपने घर लौटते हैं।
महाधर्माध्यक्ष ओब्रायन ने कहा कि राजनैतिक माहौल जैसा भी हो परिस्थिति के प्रति जागरूक रहते हुए उनका ध्यान ईसाईयों की सहायता करने पर केन्द्रित रहेगा। वे येरूसालेम के लातिनी प्राधिधर्मपीठ के साथ बहुत निकट सम्पर्क और सहयोग करते हुए काम करेंगे तथा प्रभावशाली तरीके से कलीसिया की छवि को प्रस्तुत करने का श्रेष्ठतम प्रयास करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.