2011-10-04 15:45:58

पाकिस्तान में धार्मिक सहयोग करने का आह्वान


वाटिकन सिटी 4 अक्टूबर (सीएनएस) सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय विभाग के सचिव महाधर्माध्यक्ष सावियो होन ताई फाई ने पाकिस्तान में धार्मिक सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मुसलमान बहुल समाज में बहुत लघु समुदाय के रूप में कलीसिया काम करती है जहाँ मुसलमान भाई बहनों के प्रति महान प्रेम और संवेदनशीलता दिखाने का आह्वान किया जाता है। उन्होंने पाकिस्तान के ईसाईयों से मसीही संदेश का प्रसार करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म के प्रति भी सम्मान प्रदर्शित किया जाये।
महाधर्माध्यक्ष सावियो होन ताई फाई ने कहा कि मसीही प्रेम हमसे आग्रह करता है कि संवाद करें तथा अन्य धर्मों के समुदायों और विश्वासियों के साथ निजी स्तर पर भी सकारात्मक और रचनात्मक संबंधों का प्रसार करें। यह तथ्य हमें खुशी प्रदान करता है कि पाकिस्तान में बहुत प्रयास किये गये हैं कि ईसाई और मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ काम कर सकते तथा साथ-साथ चल सकते हैं।
पाकिस्तान में पोंटिफिकल मिशन सोसायटी के आगमन की 60 वां वर्षगाँठ के साथ ही पहली अक्तूबर को द इयर ओफ द मिशन आरम्भ हुआ है जिसका समापन 30 सितम्बर 2012 को होगा। फीदेस समाचार सेवा के अनुसार मिशन के आरम्भ होने के पूर्व तीन दिनों तक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पाकिस्तान के 7 धर्मप्रांतों के लगभग 100 धार्मिक नेताओं ने भाग लिया तथा आज पाकिस्तान में ईसाईयों के सामने प्रस्तुत चुनौतियों जैसे धार्मिक चरमपंथवाद, असमानता, भेदभाव और उग्रवाद पर विचार विमर्श किया।
कराँची के महाधर्माध्यक्ष एवरिस्ट पिंटो ने कहा कि समाज सेवा पर बहुत अधिक ध्यान केन्द्रत कर रहे हैं यह समय है कि अपने मिशन तथा कलीसिया हमसे क्या चाहती है इस पर पुर्नविचार करें। धर्माध्यक्षों ने संकल्प लिया है कि वे पल्लीवासियों को स्मरण करायेंगे कि सुसमाचार प्रसार करना उतना ही महत्वपूर्ण है जैसा कि मानवतावादी सहायता उपलब्ध कराना।
पाकिस्तान की आबादी का मात्र 2 फीसदी ईसाई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.