2011-10-01 16:00:07

मेक्सिको सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर संत पापा का हस्तक्षेप नहीं


मेक्सिको, 1 अक्तूबर, 2011 ( सीएनए) " गर्भपात के मामले में संत पापा ने मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया है।"
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि संत पापा ने मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट में जीवन के अधिकार के संबंध में चल रही बहस को किसी तरह से भी प्रभावित करने के लिये कोई फोन नहीं की।
विदित हो कि मेक्सिको से मिली ख़बर के मुताबिक मेक्सीकाली के धर्माध्यक्ष इसीदरो गुवारेर्रो ने इस बात का दावा किया था " जीवन संबंधी अधिकार की लड़ाई हम हारते हारते जीत गये क्योंकि संत पापा के फोन ने इसे बचा लिया।"
बाद में मेक्सिको के धर्माध्यक्षीय समिति के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जैसा वाटिकन के प्रवक्ता ने कहा कि संत पापा ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और धर्माध्यक्ष इसीदरो गुवेरारो के वक्तव्य ‘आधारहीन’ है।
उन्होंने कहा, " संत पापा ने सदा ही राष्ट्रों के आंतरिक मामलों का सम्मान किया है विशेष करके जीवन संबंधी मामलों में। संत पापा ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को प्रभावित नहीं किया।"
उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्ष का इस मामले में संत पिता को इस मामले में जोड़ना ‘अतर्कसंगत’ है।


ज्ञात हो कि मेक्सिको की सुप्रीम कोर्ट ने आनेवाले दिनों में बाजा कालिफोर्निया में लागू जीवन रक्षा संबंधी सुधारों की घोषणा करने का मन बनाया था पर यह आठ मतों से पराजित हो गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.