2011-09-27 11:56:52

दमिश्कः बैरूत में मुस्लिम-ख्रीस्तीय शिखर वार्ता


दमिश्क, 27 सितम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): लेबनान के बैरूत शहर में सिरिया की स्थिति पर चिन्तन हेतु मुसलमान एवं ख्रीस्तीय नेताओं की शिखर वार्ता जारी है।

इस वार्ता में सिरियाई अरब रिपब्लिक के प्रधान मुफ्ती डॉ. अहमद हासौन, काथलिक-ग्रीक मैलकाईट प्राधिधर्माध्यक्ष ग्रेगोरियुस तृतीय तथा अन्य धार्मिक नेता सिरिया से पहुँचे हैं। शिखर वार्ता, बैरूत स्थित लेबनान के प्रधान मुफ्ती शेख़ कब्बानी के मुख्यालय में हो रही है।

विश्लेषकों का मानना है कि सिरिया में उठी क्राँति तथा सम्भावित सत्ता परिवर्तन के उपरान्त इस्लामी रूढ़िवादी शासन की बागडोर अपने हाथ ले सकते हैं जिससे ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का जीवन यापन मुश्किल हो सकता है, इसी चिन्ता को लेकर क्षेत्र के मुसलमान एवं ख्रीस्तीय नेता वार्ताएं कर रहे हैं।

इस बीच, सिरिया की स्थिति पर देश के काथलिक धर्माधिकारियों की बैठक भी आगामी दिनों के लिये निर्धारित है।










All the contents on this site are copyrighted ©.