2011-09-26 14:08:12

प्रथम ख्रीस्तीय संग्रहालय का उद्घाटन


मुम्बई, 26 सितंबर, 2011(कैथन्यूज़) कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने बम्बई महाधर्मप्रांत के स्थापना की 125वे वर्षगाँठ के अवसर पर 24 सितंबर शनिवार को मुम्बई के गोरेगाँव में अवस्थित संत पीयुस सेमिनरी में शहर के प्रथम ख्रीस्तीय संग्रहालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कार्डिनल ने कहा कि " यह संग्रहालय राज्य के सांस्कृतिक विरासत के लिये एक अनुपम योगदान है। " उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय का संत पीयुस सेमिनरी में स्थापित किया जाना उचित है क्योंकि पूरे धर्मप्रांत का केन्द्र सेमिनरी ही है। कार्डिनल ने कहा, " इस सेमिनरी में ईशशास्त्र की न सिर्फ़ पढ़ाई होती है पर इसका सृजन और अभ्यास भी होता है।
कैथन्यूज़ के अनुसार संग्रहालय का सेमिनरी के प्रथम मंजिल 2 हज़ार वर्गफुट में फैला हुआ है और आरंभिक दिनों में पल्लियों के युवाओं और चर्च कौंसिल के सदस्यों को पूर्व अनुबंधित समय के आधार पर प्रवेश करने का व्यवस्था की गयी है।
अधिकारियों ने एक गाड़ी की भी व्यवस्था की है जिसे विभिन्न शहरों तथा पल्लियों में लिया जायेगा ताकि लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
काथलिक कलीसिया के पैतृक सम्पति और धरोहर की रक्षा के लिय बनी समिति के अध्यक्ष फादर वारनर डीसूज़ा ने बताया कि संग्रहालय में प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है किन्तु यदि कोई स्वेच्छा दान करे तो इसे अवश्य ही स्वीकार किया जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.