2011-09-25 12:06:11

फ्रायबुर्ग, जर्मनीः सन्त पापा की जर्मनी यात्रा अन्तिम चरण में


फ्रायबुर्ग, जर्मनी 25 सितम्बर सन् 2011 (सेदोक): अपनी मातृभूमि जर्मनी में धार्मिक और भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने शनिवार को, एक ओर पूर्वी जर्मनी के एरफुर्ट नगर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर, साम्यवाद की क्रूरताओं का सामना करते हुए विश्वास को बरकरार रखने के लिये, काथलिकों की प्रशंसा की तो दूसरी ओर पश्चिमी जर्मनी के फ्रायबुर्ग नगर में उत्साही काथलिक समुदाय का साक्षात्कार किया।

स्मरण रहे कि काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपनी मातृभूमि जर्मनी की प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में पहुँच चुके हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राजधानी बर्लिन, पूर्वी जर्मनी के एरफुर्ट तथा काथलिकों का गढ़ कहलानेवाले फ्रायबुर्ग नगरों का दौरा किया है। गुरुवार 22 सितम्बर को आरम्भ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की चार दिवसीय जर्मन यात्रा रविवार देर सन्ध्या समाप्त हो रही है।

कलीसिया के परमाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद से जर्मनी में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह तीसरी यात्रा है तथापि पहली आधिकारिक यात्रा है जिसका निमंत्रण उन्हें जर्मनी की सरकार तथा वहाँ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा दिया गया है। इससे पूर्व सन् 2005 तथा सन् 2006 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें जर्मनी की प्रेरितिक यात्राएँ कर चुके हैं।

यात्रा के पहले दिन सन्त पापा ने बुन्डेसटाग यानि जर्मन संसद के निचले सदन के सांसदों को सम्बोधित किया तथा चैन्सलर एनगेला मेरकेल एवं राष्ट्रपति क्रिस्टियन वुल्फ के साथ औपचारिक मुलाकातें कीं। इसी दिन बर्लिन के ओलिम्पिया स्टेडियम में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें लगभग एक लाख श्रद्धालु उपस्थित हुए। इसी दिन वे यहूदी एवं मुसलमान नेताओं से भी मिले। यात्रा के दूसरे दिन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एरफुर्ट नगर में जर्मनी के एवेन्जेलिकल चर्च के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा एटसैल्सबाख के मरियम तीर्थ पर उन्होंने, नाजियों एवं साम्यवादियों के दमनचक्र के बावजूद विश्वास की लौ प्रज्वलित रखनेवाले, 90,000 काथलिक विश्वासियों के समूह को सम्बोधित किया।

शनिवार को एरफुर्ट के डोमप्लाट्स में ख्रीस्तयाग समारोह से पहले कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक व्यक्ति ने गोलीचालन किया किन्तु यह दुर्घटना समारोह में भंग न डाल पाई। वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी के अनुसार ख्रीस्तयाग के लिये रचित सुरक्षाक्षेत्र के निकट ही एक व्यक्ति ने तीन गोलियाँ चलाईं जिसमें एक सुरक्षा कर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने एक तीस वर्षीय एरफुर्ट निवासी को गिरफ्तार किया है। सन्त पापा को हादसे के विषय में ख्रीस्तयाग के बाद सूचित कर दिया गया था। फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा की यात्रा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और यात्रा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई है।

यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को सन्त पापा ने दक्षिणी जर्मनी स्थित फ्रायबुर्ग का ऱुख किया जहाँ हवाई अड्डे से लेकर नगर के प्रमुख महागिरजाघर तक, मार्गों के ओर छोर खड़े, वाटिकन और जर्मनी के ध्वज फहराते तथा जय नारे लगाते लगभग 25,000 प्रशंसकों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। ..................










All the contents on this site are copyrighted ©.