2011-09-21 12:10:50

मध्य प्रदेशः नये राज्यपाल से राज्य में साम्प्रदायिक मैत्री की आशा हुई मज़बूत


मध्यप्रदेश, 21 सितम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): मध्यप्रदेश के धार्मिक नेताओं ने नवनियुक्त राज्यपाल राम नरेश यादव से मुलाकात कर उन्हें राज्य में व्याप्त साम्प्रदायिक समस्याओं से अवगत कराया।

हिन्दु, इस्लाम, ख्रीस्तीय, सिक्ख एवं बौद्ध धर्मों के नेताओं ने 19 सितम्बर को नवनियुक्त राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बधाईयाँ अर्पित की।

धार्मिक नेताओं के शिष्ठमण्डल में शामिल काथलिक पुरोहित फादर आनन्द मुत्तुंगल ने पत्रकारों को बताया, "धार्मिक नेताओं ने नये राज्यपाल से संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा एवं राज्य की धर्मनिर्पेक्षता को सुरक्षित रखने हेतु कार्य करने का आग्रह किया।"

मध्यप्रदेश की काथलिक कलीसिया के प्रवक्ता फादर मुत्तुंगल ने ऊका समाचार से कहा कि राज्य के ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायी साम्प्रदायिक बलों की ज़्यादतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत माह ही चार ख्रीस्तीयों को धर्मान्तरण के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

भोपाल में मैत्री न्यास के अध्यक्ष एल.एस. हारदेनिया ने कहा कि शिष्ठमण्डल चाहता था कि राज्यपाल महोदय धर्मनिर्पेक्ष मूल्यों एवं अल्पसमंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हेतु विशेष रुचि लें।

मुसलमान नेता क्वाजी अमान्नुल्लाह ने कहा कि सरकार को समाज में मैत्री के प्रोत्साहन हेतु काम करना चाहिये।

राज्यपाल यादव ने आश्वासन दिया है कि वे, संवैधानिक मूल्यों को बरकरार रखने तथा साम्प्रादियक मैत्री को बढ़ाने का, हर सम्भव प्रयास करेंगे।

पूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर के इस्तीफे के बाद आठ सितम्बर को नये राज्यपाल यादव ने अपना कार्यकाल आरम्भ किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.