2011-09-20 12:11:53

तोर्रेसिऊदाद, स्पेनः माता पिता बच्चों के लिये बनें आदर्श, सन्त पापा


तोर्रेसिऊदाद, स्पेन, 20 सितम्बर सन् 2011 (ज़ेनित): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने माता पिताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों के लिये आदर्श बनने हेतु प्रयास करते रहें।

शनिवार को स्पेन के तोर्रेसिऊदाद नगर में परिवारों का 22 वाँ मरियम दिवस सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में प्रेषित सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि बच्चों के लिये सच्चे प्रेम के साक्षात्कार की खोज ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि माता पिता एवं अभिभावक जन अपने आचार व्यवहार में अध्यवसायता एवं कर्त्तव्य भावना का प्रदर्शन कर बच्चों के लिये आदर्श प्रस्तुत करें।

परिवारों से उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि वे "वर्तमान समाज में आशा के संकेत बनें।"

तोर्रेसिऊदाद में सम्पन्न परिवार सम्मेलन की अध्यक्षता मैडरिड के कार्डिनल अन्तोनियो रॉको वारेला ने की जिसमें सम्पूर्ण स्पेन से 16,000 काथलिक धर्मानुयायियों ने भाग लिया।

अपने प्रवचन में कार्डिनल महोदय ने कहा, "जीवन एक सुन्दर कहानी है और साथ ही एक त्रासदिक कहानी भी, जिसमें बच्चों को संघर्ष करना, अपने आप पर विजयी होना तथा सभी बुराईयों को पराजित कर आगे बढ़ना सिखाया जाना चाहिये।" उन्होंने कहा, "विजय पवित्रता में निहित है और यही मनुष्य की सच्ची बुलाहट है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.