2011-09-17 20:05:47

पी.एम.एस. पाकिस्तान की स्थापना की 60वीं जयन्ती


कराची, 17 सितंबर, 2011 (एजेन्सिया फीदेस) पोतिफिकल मिशन सोसायटी (पीएमएस) 1 अक्तूबर 2011 को पाकिस्तान में अपनी स्थापना की 60वीं जयंती मनाने जा रही है। पाकिस्तान की कलीसिया ने 60वें वर्षगाँठ मनाने के लिये कई कार्ययोजना बनायी है।

एजेन्सिया फीदेस के अनुसार एक साल तक चलने वाले इस समारोह का उद्घाटन कराची के संत पात्रिक महागिरजाघर में 30 सितंबर को पाकिस्तान में वाटिकन राजदूत एड्गर रेना पर्रा करेंगे।

साल भर तक जारी रहने वाले मिशन और एवनजेलाईजेशन समारोह की विषयवस्तु होगी " चर्च ऑफ पाकिस्तान, दुक इन अल्तुम " पाकिस्तान की कलीसिया गहरे पानी में। "

पाकिस्तान में पीएमएस के राष्ट्रीय निदेशक फादर मारियो रोद्रिग्वेस न बताया कि मिशन समारोह का विषय वस्तु (थीम) संत लूकस के 5वें अध्याय के 2-6 पदों से लिया गया है जिसमें कहा जाता है " गहरे पानी में ले चलो। "

फादर मारियो ने बताया कि येसु चाहते हैं कि हम इस बात को समझें कि उनकी सहायता से हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी आशा है कि पाकिस्तान के ख्रीस्तीय सुसमाचार के प्रचार के लिये अपने आपको समर्पित कर देंगे और येसु हमारे जालों को पुरस्कारों से भर देंगे।

विदित हो पोन्तिफिकन मिशन सोसायटिस ने सन् 1952 में पाकिस्तान में अपना मिशन कार्य शुरु किया था। उनका प्रयास रहा है कि पूरे देश में सुसमाचार सुनायें मूल्यों का प्रचार करें और लोगों में मिशनरी मनोभाव डालें।








All the contents on this site are copyrighted ©.