2011-09-12 20:09:17

हिंसा के द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं – संत पापा


अंकोना, इटली, 12 सितंबर, 2011(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अमेरिका मे आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी की याद करते हुए राष्ट्रों से अपील की है कि वे हिंसा के द्वारा समस्याओं के समाधान के विचार का त्याग करें।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने इटली के अंकोना में 25वें राष्ट्रीय यूखरिस्तीय काँग्रेस के समापन पर आयोजित समारोही मिस्सा के बाद, रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व संदेश दिया।

संत पापा ने कहा कि " जीवन की स्वामी प्रभु येसु के समक्ष घटना के शिकार लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की याद करते हुए आज मैं दुनिया के विभिन्न राष्ट्रों के नेताओं और नेक इच्छा रखने वालों को आमंत्रित करता हूँ कि आप हिंसा को समस्या समाधान के रूप में अस्वीकार करें, घृणा के प्रलोभन से बचें और सहयोग, न्याय और शांति से प्रेरित होकर समाज के लिये कार्य करें।"

संत पापा ने कहा कि " अंकोना के निकट ही लोरेटो है जहाँ परंपरा के अनुसार यह तीर्थस्थल इस बात की याद दिलाता है कि नाजरेथ के जिस घर में माता मरिया ने अपना जीवन बिताया था उसे स्वर्गीय दूत ने लोरेटो में स्थापित किया है।"

उन्होंने कहा, " देवदूत या अंजेलुस प्रार्थना हमें इस बात के लिये आमंत्रित करती है कि हम माता मरिया के जीवन पर चिन्तन करें जिनके अगाध प्रेम के कारण हमें यूखरिस्त संस्कार प्राप्त हुआ है।"

" आज हम माता मरिया की ‘आज्ञाकारिता’ को सराहें जिसके कारण शब्द ने शरीरधारण किया और हमारे बीच निवास किया।"








All the contents on this site are copyrighted ©.