2011-09-12 17:47:39

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा द्वारा दिया गया संदेश


अंकोना 12 सितम्बर 2011 (सेदोक, जेनित) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार 11 सितम्बर को इटली के अंकोना शहर का एक दिवसीय दौरा किया:। उन्होंने 3 से 11 सितम्बर तक आयोजित 25 वें इताली राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन के समापन ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की। उन्होंने शहर के शिपयार्ड में बनाये गये सार्वजनिक मिस्सा स्थल में समारोही ख्रीस्तयाग के बाद उपस्थित विश्वासियों के साथ देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया। रविवारीय परम्परा के अनुसार देवदूत संदेश प्रार्थना के पाठ से पूर्व इताली भाषा में विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा-
अतिप्रिय भाईयो और बहनो,
इस समारोही ख्रीस्तायाग के समापन से पूर्व देवदूत संदेश प्रार्थना हमें आमंत्रित करता है कि हम स्वयं का प्रतिबिम्ब पवित्रतम मरिया में देखें ताकि प्रेम के सागर पर मनन चिंतन कर सकें जिससे यूखरिस्त संस्कार आता है। ईश्वर के देहधारण के लिए कुँवारी मरियम के हाँ के लिए धन्यवाद, शब्द ने शरीर धारण किया और हमारे बीच निवास किया। शरीरधारण के रहस्य पर मनन चिंतन करते हुए हम अपने मन और दिल को यहाँ से कुछ किलोमीटर दूर स्थित लोरेटो स्थित मरियम तीर्थालय की ओर उन्मुख करते हैं। मार्के प्रांत में ऐतिहासिक तीर्थालय मरिया की आध्यात्मिक उपस्थिति से आलोकित है जो इन पर्वतों और पहाड़ियों को बहुत सुंदर और आनन्ददायक बनाती है। इस समय मैं अंकोना शहर, धर्मप्रांत, मार्के प्रांत और सम्पूर्ण इटली को उन्हें सौंपता हूँ ताकि यूखरिस्त रहस्य पर विश्वास, सदैव इताली नागरिकों में जीवंत बना रहे, वे आल्पस से लेकर सिसली तक पुर्नजीवित ख्रीस्त को प्रस्तुत करें जो दैनिक जीवन के लिए, विशेष रूप से कठिनाई भरे क्षणों में, आशा और सांत्वना हैं।
आज हमारे विचार दस साल पूर्व 11 सितम्बर की घटना की ओर जाते हैं। उस हमले के शिकार हुए लोगों तथा उनके परिजनों का जीवन देनेवाले प्रभु के पास स्मरण करते हुए मैं सब राष्ट्रों के नेताओं और सदइच्छा वाले सब भले लोगों को आमंत्रित करता हूँ कि समस्याओं का समाधान रूप में हमेशा, हिंसा से इंकार करें, नफरत के प्रलोभन का विरोध करें और सहदयता, न्याय और शांति के सिद्धान्तों से उत्प्रेरित होकर समाज में काम करें।
अंततः मैं पवित्रतम माँ मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर उन सबको बहुत आशीष दें जिन्होंने राष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन की तैयारी और आयोजन के लिए काम किया है। मैं उन सबके प्रति गहन कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
संत पापा ने समारोह के अंत में सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.