2011-09-10 15:24:18

संत पापा ने अमेरिका जनता की सराहना की


वाटिकन सिटी, 10 सितंबर, 2011(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अमेरिकी जनता की इस बात के लिये सराहना की है कि 9/11 के आतंकवादी आक्रमण में करीब 3 हज़ार लोगों की मौत के बाद इसने ‘लगातार आगे बढ़ने की नयी शक्ति’ को दिखाया है।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने अमेरिका के धर्माध्यक्षीय सभा के अध्यक्ष न्यूयॉर्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी एम. दोलान को न्यूयॉर्क के ट्विन टावर और पेन्टागॉन में आतंकवादी आक्रमण के दस साल पूरे होने पर एक पत्र प्रेषित किया।

संत पापा ने कहा, " आज मैं फिर एक बार 11 सितंबर 2001 की घटना को याद करता हूँ जब ट्विन टावर, पेन्टगॉन और पेनसिल्वानिया में आतंकवादी आक्रमण के कारण हज़ारों निर्दोष लोगों ने अपनी जानें गँवायीं थीं।"

" मैं आप लोगों के साथ मिलकर इस घटना के शिकार सब लोगों को ईश्वर की असीम दया के सुपूर्द करता हूँ और सर्वशक्तिमान ईश्वर से याचना करता हूँ कि वे उन पीड़ितों को ढाढ़स दे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।"

संत पापा ने कहा, "अमेरिका की जनता के साहस और उदारता की तारीफ़ की जानी चाहिये जिसने बड़े ही साहस के साथ बचाव कार्य किया और पूरे आत्मविश्वास तथा आशा के साथ आगे बढ़ना जारी रखा। "











All the contents on this site are copyrighted ©.