2011-09-10 15:28:21

जर्मनी यात्रा से एकत्रित राशि का एक भाग पूर्वी अफ्रीका के लिये


बर्लिन, 10 सितंबर, 2011 (ज़ेनित) संत पापा की जर्मनी यात्रा में जमा हुए राशि का एक भाग पूर्वी अफ्रीका में सूखा और भुखमरी से पीड़ित लोगों के लिये भेज दिया जायेगा।

एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात की जानकारी देते हुए फ्रीबर्ग इम ब्रेसगाव के महाधर्माध्यक्ष रोबर्ट जोलिट्स ने कहा कि संत पापा की चार दिवसीय जर्मनी की यात्रा 22 सितंबर से शुरु होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि संत पापा की जर्मनी की यह पहली आधिकारिक यात्रा है जो कठिन दौर से गुजरते हुए कैथोलिक समुदाय को प्रोत्साहित करेगा और उनके विश्वास को सुदृढ़।

हालाँकि इसके पूर्व भी संत पापा पोप के रूप में दो बार जर्मनी का दौरा कर चुके हैं पर पहली बार वे जर्मनी के राष्ट्रपति क्रिश्चियन वूल्फ के आमंत्रण पर जर्मनी जा रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष के अनुसार 2 लाख 50 हज़ार लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये पहले ही अपना पंजीकरण करा लिया है। आशा की जा रही है कि करीब 70 हज़ार लोग संत पापा के द्वारा सम्पन्न मिस्सा में हिस्सा लेंगे।

संत पापा की जर्मनी यात्रा में 30 मिलियन यूरो अर्थात् 1 करोड़ 80 लाख रुपया खर्च होगा जिसका वहन जर्मन धर्माध्यक्षीय सभा करेगा। जर्मनी की सरकार संत पापा के सुरक्षा खर्च का वहन करेगी।

बर्लिन के महाधर्माध्यक्ष रायनियेर वोल्की ने कहा है कि कुछ लोगों ने संत पापा के जर्मन पार्लियामेंट को संबोधित करने का निर्णय किया है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि लोगों को पहले संत पापा की बातों को सुनना चाहिये इसके पहले कि वे उसकी आलोचना करें।

उन्होंने यह भी कहा कि चर्च ऐसे विरोधों से चिन्तित नहीं है क्योंकि लोगों को विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है।

जर्मन धर्माध्यक्षीय सभा और पोप की यात्रा के आयोजक जेस्विट फादर हैन्स लोनजेनदोरफेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विचारों की अभिव्यक्ति की वैध मान्यता हिंसा में परिवर्तित न हो।






















All the contents on this site are copyrighted ©.