2011-09-10 15:26:59

11 की घटना की दस-बरसी पर अनेक कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, 10 सितंबर, 2011 (ज़ेनित) न्ययॉर्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी एम. दोलन 9/11 के आतंकवादी आक्रमण के दसवीं बरसी पर रविवार को यूखरिस्तीय बलिदान सहित कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ज़ेनित समाचार के अनुसार न्यूयॉर्क के संत पात्रिक महागिरजाघर में शनिवार अपराह्न एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है जिसकी अध्यक्षता महाधर्मध्यक्ष तिमोथी करेंगे। इस प्रार्थना सभा में अग्निशामक दल के उन 343 लोगों की विशेष याद की जायेगी जिन्होंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी और दक्षिणी दोनों मीनारों के ध्वस्त होने के कारण अपनी जानें गंवायीं थी।

रविवार 11 सितंबर को महाधर्माध्यक्ष दोलन संत पात्रिक महागिरजाघर में 9 बजे प्रातः मिस्सा पूजा बलिदान चढ़ाएँगे।

उसी दिन 12 बजकर 30 मिनट पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निकट संत पीटर गिरजाघर में एक और यूखरिस्तीय बलिदान का आयोजन किया गया है जिसमें न्यूयॉर्क के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल एडवर्ड एगन संदेश देंगे।

रविवार को ही साढ़े तीन बजे अपराह्न कैंटोर फितजेराल्ड मेमोरियल हॉल में फितजेराल्द कंपनी के 658 मरे कार्यकर्ताओं की याद में आयोजित सभा में महाधर्माध्यक्ष दोलन लोगों को संबोधित करेंगे।

विदित हो कि 9/11 की इस घटना में कैंटोर फितजेराल्ड कम्पनी ने अपने सबसे अधिक सदस्यों को गँवाया।

समाचार के अनुसार महाधर्माध्यक्ष दोलन ने अपने धर्मप्रांत में पल्लियों को इस बात की विशेष अनुमति दी है कि वे रविवारीय पवित्र मिस्सा के लिये शांति और न्याय या युद्ध या गृह युद्ध या मृतकों के लिये मिस्सा की धर्मविधि से यूखरिस्तीय समारोह सम्पन्न करें।

पवित्र मिस्सा के अलावा रोजरी माला विन्ती और घटनास्थल तक मौन यात्रा का भी आयोजन किया गया है।

ज्ञात हो कि अग्निशामक विभाग के चैपलिन फ्रांसिस्कन फादर मिकल जज भी इसी आतंकवादी हमले के शिकार हो गये थे। उनकी याद में मानहाटन के संत फ्रांसिस गिरजाघर में रविवार को 9 बजे मिस्सा पूजा चढ़ाया जायेगा।

विभिन्न प्रकार की प्रार्थनाओं के अलावा शहर के सभी गिरजाघरों के घंटे प्रातः 8 बजकर 46 मिनट से लेकर 9 बजकर 3 मिनट तक बजाये जायेंगे।

दस वर्ष पूर्व इसी ठीक इसी समय में आतंकवादी आक्रमण से ट्विन टावर ध्वस्त हो गया था।















All the contents on this site are copyrighted ©.