2011-09-09 15:05:09

नफरत को नकारें, आतंकवाद का विरोध करें


वाशिंगटन 9 सितम्बर 2011 (सीएनएस) अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष तिमोथी एम दोलान ने 11 सितम्बर 2001 को हुए आतंकवादी घटना की 10 वीँ बरसी को देखते हुए एक वक्तव्य में कहा है कि आज और हमेशा नफरत को नकारें तथा आतंकवाद का सामना करें। उन्होंने कहा कि एक दशक बाद हम दृढ़ संकल्प हैं कि चरमपंथी विचारधाराओं को खारिज करें जो निर्दोष नागरिकों पर हमले को वैध ठहराने के लिए धर्म का दुरूपयोग करते हैं। हम सब धर्मों का स्वागत करते हैं पड़ोसी मुसलमानों सहित सुरक्षा के लिए आश्रय खोज रहे लोगों का स्वागत करें। 11 सितम्बर की आतंकी घटना की दसवीं बरसी को देखते हुए वाशिंगटन में 8 सितम्बर को जारी संदेश का शीर्षक है "A Time for Remembrance, Resolve and Renewal: Statement on the Tenth Anniversary of 9/11."
महाधर्माध्यक्ष दोलान ने कहा है कि कुछ लोगों के कृत्यों के लिए अनेक लोगों पर दोष लगाने से बचें तथा सुरक्षा पर ध्यान देते हुए प्रवसन संबंधी विरासत को भी बनाये रखें। हम सशस्त्र बलों के सैनिकों और उनके परिवारों के असंख्य बलिदानों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हैं। अफगानिस्तान और इराक के संघर्षों को जिम्मेदार तरीके से समाप्त करने का संकल्प करते हैं।
महाधर्माध्यक्ष दोलान ने कहा कि 11 सितम्बर की दुःखद घटनाओं का स्मरण करते हुए हम संकल्प करते हैं कि हमारी भिन्नताओं को किनारे करते हुए देश और विश्व को नया बनाने के काम में मिलकर काम करें। हम सादर उनका स्मरण करते हैं जो मारे गये, घायल हुए जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया तथा वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर, पेंटागन और सांकसविले में हुए घटनास्थल में लोगों की सहायता की। महाधर्माध्यक्ष दोलान ने कहा कि उस दिन हम करबद्ध प्रार्थना किये और एक दूसरे की ओर मुड़े ताकि उन्हें समर्थन और सहायता दे सकें जिन्होंने बहुत खोया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.