2011-09-09 15:06:20

केरल में पुलिस ने चर्च हमले प्रकरण में 7 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया


कोलाम केरल 9 सितम्बर 2011 (काथलिक न्यूज) भारत के केरल राज्य में पुलिस ने 4 सितम्बर को चवारा स्थित वेलांकनी माता चर्च में तोड़ फोड़ तथा लोगों को आतंकित करने के आरोप में 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोलाम के पुलिस अधिकारी टी जे जोस ने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि अनुसंधान में पाया गया कि हमला दो अपराध समूहों की रंजिश का परिणाम है न कि किसी धार्मिक चरमपंथी गुट का जैसा कि मीडिया की कुछेक रिपोर्टों में हमले के लिए चरमपंथी हिन्दुओं पर दोषारोपण किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस हमले से जुड़े 5 अन्य लोगों की खोज कर रही है। घटना के बारे में कहा गया है कि 4 सितम्बर की रात्रि को नकाब पहने लगभग 15 लोग चर्च में प्रवेश किये तथा तोड़फोड़ मचाये और उन्होंने पड़ोस में रहनेवाले लोगों को आतंकित किया। चर्च के साकरिस्टीयन द्वारा चर्च की घंटी जाये जाने के बाद लोग जमा होने लगे लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी भाग निकले।
कोलाम में लातिनी रीति के काथलिकों की बड़ी संख्या है। क्वीलोन के धर्माध्यक्ष स्टैनली रामोन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार किये जाने पर उन्हें हर्ष है। प्रशासन ने चर्च की रक्षा करने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।







All the contents on this site are copyrighted ©.