2011-09-07 12:58:29

मिलानः कारितास ने की अफ्रीकी देशों के लिये अपील


मिलान, 6 सितम्बर सन् 2011 (सेदोक): अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन "कारितास" की इताली शाखा के कारितास आम्ब्रोज़ियाना ने क्षुधा एवं कुपोषण से मृत्यु के शिकार हो रहे "हॉर्न ऑफ अफ्रीका" के अन्तर्गत आनेवाले देशों की मदद हेतु अपील जारी की है।
अन्तरराष्ट्रीय कारितास तथा उसकी इताली शाखा के साथ मिलकर, मिलान स्थित कारितस आम्ब्रोजियाना ने अफ्रीका के केनिया से लेकर सूडान और सोमालिया से लेकर यूगाण्डा तक के लोगों की मदद हेतु अपील जारी की है।
इताली धर्माध्यक्षों ने घोषणा की है कि 18 सितम्बर को इटली के काथलिक गिरजाघरों में जमा चंदा "हॉर्न ऑफ अफ्रीका" के अन्तर्गत आनेवाले देशों की सहायता के लिये भेजा जायेगा। इसी पहल में, उदार दिल से, शामिल होने के लिये कारितास आम्ब्रोज़ियाना ने सबसे अपील की है।
सोमवार को जारी कारितास की विज्ञप्ति में कहा गया कि उक्त देशों में सूखा, अनियमित वर्षा, वनों की अन्धाधुन्ध कटाई तथा कृषिनीति में अपर्याप्त निवेष के कारण खाद्य का नितान्त अभाव बना हुआ है तथा हज़ारों लोग भुखमरी से मर रहे हैं। खाद्य पदार्थों की कमी के साथ साथ पेयजल उपलब्ध नहीं है, तालाबों आदि के सूख जाने के कारण मवेशियों को भी पानी नहीं मिल रहा है तथा जल के अभाव में स्वच्छता एवं सफाई की स्थिति बदत्तर हो गई है।
कारितास की इताली शाखाएं सोमालिया, जिबूती, केनिया, इथियोपिया तथा एरित्रेया में अपने कार्यालयों के जरिये इन क्षुधा पीड़ितों को राहत पहुँचाने का काम कर रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.