2011-09-07 13:01:39

कोल्लमः एक और काथलिक गिरजाघर पर हमला


कोल्लम, 7 सितम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): केरल के कोल्लम नगर के निकट स्थित कोटनकुलंगरा काथलिक गिरजाघर पर रविवार को कुछ उग्रवादी तत्वों ने हमला कर दिया। पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

चश्मदीद गवाहों के अनुसार लगभग 20 नकाबपोश व्यक्ति गिरजाघर के प्राँगण में घुस आये तथा गिरजाघर के प्रवेश द्वार को तोड़कर उन्होंने आराधना स्थल में तोड़ फोड़ मचाई। बताया जाता है कि सभी काँच खिड़कियाँ, बिजली के बल्ब तथा पवित्र मूर्तियाँ तोड़ डाली गई। गिरजाघर के आस पास निवास करनेवाले काथलिकों ने तोड़ फोड़ की आवाज़ सुन गिरजाघर का रुख किया किन्तु उग्रवादियों ने उन्हें डरा धमका कर भगा दिया।

एशिया न्यूज़ से बातचीत में ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन संगठन के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने कहा, "काथलिक कलीसिया पर इस प्रकार के हमलों से हम बेहद दुखी हैं।"

उन्होंने कहा, "ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन संगठन, कड़े शब्दों में इस हमले की निन्दा करता है। यह गहन चिन्ता का विषय है। किसी आराधना स्थल पर हमला अत्यन्त गम्भीर मामला है और दो माहों के भीतर इस प्रकार का यह तीसरा हमला है।" इससे पूर्व पुणे तथा हैदराबाद में काथलिक गिरजाघरों को आक्रमण का निशाना बनाया गया था।

श्री जॉर्ज ने कहा कि उक्त हमले का लक्ष्य अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना था।

चरमपंथियों का निशाना बना काथलिक गिरजाघर वेलांकनी की माँ मरियम को समर्पित है। इसका निर्माण सन् 1986 में किया गया था। प्रति बुधवारों को इस गिरजाघर में सभी धर्मों के हज़ारों तीर्थयात्री नौरोज़ी विनती के लिये आते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.