2011-08-30 12:05:30

बर्लिनः पोप विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बर्लिन के अधिकारियों के निर्णय को दी चुनौती


बर्लिन, 30 अगस्त सन् 2011 (रायटर): बर्लिन में आगामी माह सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का विरोध करनेवाले जर्मन समूहों ने, स्थानीय अधिकारियों द्वारा उनपर लगाये प्रतिबन्धों को चुनौती दी है।

22 से 25 सितम्बर तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें जर्मनी की यात्रा करेंगे। इस अवसर पर वे बर्लिन, एरफुर्ट और फ्रायबुर्ग का प्रेरितिक दौरा करेंगे। बर्लिन के स्थानीय अधिकारियों ने सन्त पापा की यात्रा के दौरान, किसी भी समूह द्वारा, बर्लिन के ब्रैन्डनबर्ग प्रवेश द्वार के आसपास, विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जर्मनी के कुछ समूह सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विचारों को रूढ़ीवादी मानते तथा गर्भपात एवं समलिंगकाम पर कलीसिया की शिक्षाओं का विरोध करते हैं। लगभग 54 समूहों के एक दल ने उन सभी स्थलों पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जहाँ सन्त पापा प्रवचन करनेवाले हैं।

जर्मनी के गे एवं लेस्बियन संगठन एल.एस.वी.डी. के निदेशक योर्ग स्टाईनेर्ट ने पत्रकारों से कहा कि लगभग 20,000 प्रदर्शनकारी विरोध प्रकट करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी जर्मन नागरिकों को बुन्डेसटाग में रेलियाँ आयोजित करने की अनुमति मिलनी चाहिये।









All the contents on this site are copyrighted ©.