2011-08-29 13:29:45

" जीवन और वार्ता का रास्ता अपनायें " - संत पापा


वाटिकन सिटी, 29 अगस्त, 2011(ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने नाईजीरिया के अबूजा में अवस्थित संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा अफसोस जताया है। इस आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और अनेकों घायल हुए थे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारसिसियो बेरतोने ने यू. एन. के महासचिव और नाईजीरिया के राष्ट्रपति को संत पापा के अफ़सोस को ज़ाहिर करते हुए दो तार संदेश प्रेषित किये।

समाचार के अनुसार शुक्रवार 26 अगस्त को एक आत्मघाती हमलावर ने एक कार से संयुक्त राष्ट्रसंघ के दफ़्तर तक आया और बम विस्फोट कराया। स्थानीय चरमपंथी गुट के बोको हराम ने इस हमले की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

संत पापा ने अपने तार संदेश में अपील की है कि " लोग मृत्यु और हिंसा के बदले सम्मानपूर्ण वार्ता का रास्ता अपनायें।"

संत पापा ने कहा कि वे उन स्थानीय लोगों और संयुक्त राष्ट्रसंघ के कार्यकर्ताओं के लिये प्रार्थनायें की जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवायीं और उनके लिये जो इस हमले में घायल हुए हैं ईश्वरीय ढाढ़स और साहस की कामनायें कीं।











All the contents on this site are copyrighted ©.