2011-08-27 14:40:05

धन्य मदर तेरेसा का 101 वाँ जन्म दिन


कोलकाता, 27 अगस्त, 2011 (कैथन्यूज़) 26 अगस्त को कोलकाता वासियों ने धन्य मदर तेरसा के जन्म का 101वां वर्षगाँठ मनाया। महोत्सव के पावन अवसर पर यूखरिस्तीय बलिदान में प्रवचन देते हुए कोलकाता के कोजूटर महाधर्माध्यक्ष थोमस डीसूज़ा ने धन्य मदर तेरेसा को ‘प्रेम का एक नम्र मिशनरी’ कहा।
समारोह का आयोजन कोलकाता स्थित मिशनरीरस ऑफ चैरिटी के मदरहाऊस में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
धन्य मदर तेरेसा की कब्र पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मिशनरीस ऑफ चैरिटी की परमाधिकारिणी सिस्टर प्रेमा ने कहा कि धन्य मदर तेरेसा आज भी उतना ही मह्त्त्वपूर्ण और प्रासांगिक है जितना अपने जीवन काल में थीं क्योंकि धन्य मदर तेरेसा परिस्थितियों के अनुसार को मानव के अंतःकरण से बातें किया करती थीं।
उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को विश्वास है कि उनकी ज़रूरतों की पूर्ति के लिये धन्य मदर तेरेसा ईश्वर से विचवाई कर देंगी और उन्हें ईश्वरीय कृपा प्राप्त होगी उपस्थित लोगों ने मदर की कब्र पर फूल-मालायें अर्पित कीं और कई लोगों ने उनकी कब्र का चुम्बन किया।
मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों ने जन्मदिवस की शुभकामनायें अर्पित कीं और प्रार्थना की ईश्वर उन्हें जल्द ही संत का दर्ज़ा दे। डोली परेरा ने कहा कि " उनका विश्वास है कि मदर तेरेसा उनकी रक्षा करतीं हैं और इस कठिन समय में युवाओं को प्रेरित करेंगी।"
जापान के तीर्थयात्रियों के समूह की एक हिन्दु गाईड ने कहा कि " संतों-सा जीवन जीनेवाली धन्य मदर तेरेसा ने दुनिया को सेवापूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी है। "








All the contents on this site are copyrighted ©.