2011-08-27 14:44:19

ख्रीस्तोफर कोलम्बस द्वारा गाड़ा क्रूस राष्ट्रीय स्मारक घोषित


बाराकोआ, 27 अगस्त, 2011(ज़ेनित) क्यूबा के राष्ट्रीय स्मारकों के लिये बनी आयोग ने ख्रीस्तोफर कोलम्बस द्वारा 1 दिसंबर सन् 1492 में गाड़े गये पर्रा के क्रूस को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया। सान्तियागो के महाधर्माध्यक्ष दियोनियो गुइलेरमों गारसिया इबानेज़ ने करीब 2 हज़ार विश्वासियों की उपस्थिति में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।
इस अवसर पर बोलते हुए इतिहासकार यूसेबियो लील ने क्रूस के राष्ट्रीय स्मारक होने की घोषणा और हर्षोल्लास के बीच क्रूस को बारकोआ के ‘आवर लेडी ऑफ असम्पशन’ पल्ली गिरजाघर में स्थापित किया गया। बताया कि यूखरिस्तीय समारोह एक ‘समझौते का उत्सव’ है।

विदित हो कि कैरीबियन देश क्यूबा में बाराकोआ ही वह पहला शहर है जहाँ ख्रीस्तोफर कोलम्बर ने 27 नवम्बर, सन् 1492 ईस्वी में अपना कदम था।

सन् 1998 ईस्वी में धन्य जोन पौल द्वितीय ने अपनी क्यूबा यात्रा के दरमियान इस क्षेत्र को धर्मप्रांत का दर्ज़ा दिया था जिसे गुवातानामो बाराकोआ के नाम से जाना जाता है।




















All the contents on this site are copyrighted ©.