2011-08-26 18:03:29

रातसिंगर स्टूडेंटस समूह का नवीन सुसमाचार प्रचार पर विचार विमर्श


कास्तेल गांदोल्फो 25 अगस्त 2011 (जेनित) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने पूर्व छात्रों के साथ नवीन सुसमाचार विषय पर विचार विमर्श कर रहे हैं। लगभग 40 विद्यार्थियों के समूह की यह वार्षिक बैठक कास्तेल गांदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद में गुरूवार से आरम्भ हुई जो रविवार को समाप्त हेगी। इसमें वियेना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल क्रिस्टोप शोनबोन, हैम्बुर्ग के सहायक धर्माध्यक्ष हैंस जोकेन जासके तथा संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मान्यवर बारथेलेमी अदोउकोनाऊ शामिल हैं।

लोकधर्मी ईशशास्त्री हन्ना बारबरा सम्मेलन के समक्ष वर्तमान समय में मसीही उदघोषणा के सामने आनेवाली कठिनाईयों और बाधाओं पर अपने विचार व्यक्त करेंगी तथा इम्मानुएल समुदाय में आस्ट्रियाई लोकधर्मी सदस्य ओट्टो न्यूबाऊर निर्धनता के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त करेंगे। नवीन सुसमाचार प्रचार शीर्षक पाश्चात्य जगत में नवीन सुसमाचार के प्रचार से जुड़े कलीसियाई प्रतिनिधियों के साथ संत पापा की 15 से 16 अक्तूबर को होनेवाली बैठक तथा अक्तूबर माह के लिए निर्धारित सिनड के संगत है।

अपने पूर्व विद्यार्थियों के साथ प्रोफेसर रातसिंगर की पहली बैठक मार्च 1977 में सम्पन्न हुई थी जब संत पापा पौल षष्ठम ने प्रोफेसर जोसेफ रातसिंगर को म्यूनिख फ्रेईसिंग का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रोफेसर जोसेफ रातसिंगर अर्थात वर्तमान संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ उनके पूर्व विद्यार्थियों की वार्षिक मुलाकात सह अध्ययन कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस अध्ययन समूह के आरम्भिक सदस्यों के साथ ही अभी कुछ वर्षों से उन्हें भी शामिल किया जा रहा है जिन्होंने संत पापा द्वारा रचित ईशशास्त्रीय लेखों को अध्ययन करने के दौरान पढा या इन पर शोध किया है।







All the contents on this site are copyrighted ©.