2011-08-26 18:11:19

भारत में सामाजिक सम्प्रेषण को बढ़ावा देने के लिए समितियों के सचिवों की बैठक


नई दिल्ली भारत, 26 अगस्त 2011 (सीबीसीआई) भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) की सामाजिक सम्प्रेषण समिति के अध्यक्ष चाको थोटुमारिकल ने कलीसिया और समाज की सेवा में संवाद सम्प्रेषण और अधिक प्रभावी बने इसके लिए गंभीर रूप से काम करने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और वेबसाइटस महान अवसर हैं तथा हमें इनका सदुपयोग करना चाहिए न कि विलाप करते रहें कि मीडिया में पर्याप्त कवरेज नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेन्टर में 18 अगस्त को सीबीसीआई के 13 क्षेत्रों के सामाजिक सम्प्रेषण सचिवों और सीबीसीआई के राष्ट्रीय कार्यालय के सचिवों को सम्बोधित किया।
3 दिवसीय बैठक में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सीबीसीआई के महासचिव महाधर्माध्यक्ष अल्बर्ट डिसूजा ने धर्मप्रांतीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय निकायों के मध्य सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ाये जाने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समाचारों और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाना इस सहयोग की ठोस अभिव्यक्ति है।
फादर थोमस अक्वीनो डि सिक्वेरा ने क्षेत्रीय सामाजिक सम्प्रेषण सचिवों से कहा कि वे क्षेत्रीय सचिवों तथा अन्य समितियों और सीबीसीआई के राष्टीय कार्य़ालयों एवं केन्द्रों के साथ सूचनाओं और समाचारों के आदान प्रदान द्वारा वेबसाईटस को मजबूत बनायें तथा दस्तावेजीकरण करने में सक्रिय सहयोग करें।
बैठक के प्रतिभागियों ने वेबसाईट पोलिसी तथा पल्लियों, धर्मप्रांतों और राष्ट्रीय कार्यालयों के वेबसाईट विकसित करने के दिशा निर्देशों से संबंधित प्रारूपों का अध्ययन किया। सीबीसीआई की सामाजिक सम्प्रेषण समिति के फादर जोर्ज पलाथोटम ने उक्त प्रारूपों प्रस्तुत किया और क्षेत्रीय सचिवों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के धर्मप्रांतों की वेबसाईटस की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें ताकि ये पेशेवर तरीके से अप टु डेट रहें।








All the contents on this site are copyrighted ©.