2011-08-26 18:13:23

केरल के काथलिक धर्माध्यक्षों की पर्यावरण संरक्षण पर नीति बनाने की योजना


केरल 26 अगस्त 2011 (काथलिक न्यूज) टाइम्स औफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार केरल काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति (केसीबीसी) पर्यावरण संरक्षण को नीति रूप में लागू करने की योजना बना रही है जैसा कि विश्वासियों के मध्य और अधिक जागरूकता का प्रसार करने के लिए शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किया जा चुका है। धर्माध्यक्षों की योजना इस संदेश को राज्य भर में 6 हजार विद्यालयों और 198 कालेजों के माध्यम से प्रसारित करने की है। दिसम्बर माह में आयोजित होनेवाली वार्षिक बैठक के समय पर्यावरण समर्थक ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा।
केसीबीसी के प्रवक्ता फादर स्तेफन अलाथारा ने कहा कि इस नीति से संबंधित ड्राफ्ट विशेषज्ञों के साथ ही साथ लोकधर्मी संगठन काथलिक कौंसिल के सदस्यों को भेजा जायेगा। उनके सुझावों के आधार पर ड्राफ्ट का अंतिम रूप तैयार कर बैठक में पारित कराया जायेगा। नीति में पर्यावरण संरक्षण के व्यवहारिक पहलूओं सहित ईशशास्त्रीय और दर्शनशास्त्रीय पहलूओं को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में हमने प्रगति की क्योंकि इन क्षेत्रों के लिए नीतियों का निर्माण किया गया इसलिए अब हम पर्यावरण संरक्षण को महत्व दे रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.