2011-08-25 16:25:48

संत पापा द्वारा विश्व युवा दिवस 2013 के शीर्षक की घोषणा


कास्तेल गांदोल्फओ 25 अगस्त 2011 (जेनित) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 24 अगस्त को कास्तेल गादोल्फो स्थित ग्रीष्मकालीन प्ररितिक प्रासाद के प्रांगण में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए मैड्रिड में सम्पन्न 26 वें विश्व युवा दिवस का मूल्यांकन प्रस्तुत किया। फिर उन्होंने सन 2013 में ब्राजील के रियो जि जिनेरो में सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस के शीर्षक की घोषणा की। उन्होंने संत मत्ती रचित सुसमाचार के अध्याय 28 के 19 वें पद को चुना है जिसमें लिखा है- जाकर सब राष्ट्रों को शिष्य बनाओ।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा चुना गया शीर्षक अगले विश्व युवा दिवस की मिशनरी प्रकृति पर जोर देता है जिस पर रविवार को मैड्रिड में आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान रियो दि जिनेरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी जोआओ तेम्पेस्ता ने भी जोर दिया था। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अगले साल 2012 में खजूर रविवार के दिन पारम्परिक रूप से धर्मप्रांतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले विश्व युवा दिवस का शीर्ष वाक्य फिलिप्पियों के नाम प्रेरित संत पौलुस के पत्र अध्याय 4 के 4 थे पद को चुना है जिसमें लिखा है- आप लोग प्रभु में हर समय प्रसन्न रहें।

संत पापा ने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे इन कार्यक्रमों के लिए प्रार्थना करना शुरू करें। लोजरवातोरो रोमानो समाचार पत्र के अनुसार ब्राजील के रियो डि जनेरो में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्व युवा दिवस समारोह 23 से 28 जुलाई 2013 को आयोजित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.